कई समय तक इंतजार करने के बाद अब नीरज पांडे की फिल्म यारी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने 5 करोड़ के एवरेज ओपनिंग से शुरुआत की है लेकिन लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है आपको बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है साथ ही मनोज बाजपाई स्टार भी इस फिल्म में नजर आए हैं इस फिल्म को इसी शुक्रवार को रिलीज किया गया है।
फिल्म के प्रमोशन में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत ने कोई कसर नहीं छोड़ी दोनों ने खूब जमकर इस फिल्म का प्रमोशन किया था इस फिल्म को लेकर कई मिली जुली प्रतिक्रिया भी लोगों के सामने देखने को मिल रही है इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी क्योंकि इस फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य थे थे जिन्हें हटाने की मांग की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया और इसकी रिलीज पर लगाई गई रोक को हटा दिया जिसके बाद लंबे समय से इंतजार करने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
@S1dharthM and @Rakulpreet making everyone swoon! #LaeDooba#AiyaaryOnFeb16 @neerajpofficial @BajpayeeManoj @Pooja_Chopra_ @AnupamPKher #NaseeruddinShah @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt pic.twitter.com/NBHTE5s3yq
— Aiyaary (@aiyaary) February 12, 2018
आपको बता दें कि 12 फरवरी को फिल्म के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल फिल्म के प्रमोशन के लिए एक स्थान पर पहुंचे थे जहां दोनों ने जमकर फिल्म के गाने पर डांस किया था जिसमें सिद्धार्थ ने रकुल को अपनी गोद में उठाया था लेकिन गोद में उठाते वक्त रकुल प्रीत के कपड़े ऊपर चढ़ गए थे जिसके बाद उन्होंने जल्दी से नीचे उतर कर अपने कपड़ों को खींच कर नीचे लाया और अपने कपड़ों को ठीक किया रकुल प्रीत के लिए काफी ज्यादा उप्स मोमेंट जैसी बात हो गई थी इसका वीडियो और सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है देखें वीडियो।