राजेश खन्ना डिंपल को चांदनी रात में समंदर के किनारे ले गए थे और यहां उन्होंने एक्ट्रेस को अपने दिल की बात बताई थी.राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. राजेश खन्ना जिन्हें प्यार से ‘काका’ भी कहते हैं, उनकी दीवानगी एक समय फैन्स के सिर चढ़कर बोलती थी. राजेश खन्ना जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में आए उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ ने भी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौर में राजेश खन्ना की दीवानगी लोगों के बीच चरम पर थी. हालांकि, काका का दिल धड़का एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) पर जो उम्र में उनसे 16 साल छोटी थीं. डिंपल की डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज होते ही सुपरहिट हो चुकी थी और इस बीच फैन्स को पता चला कि डिंपल की शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ होने वाली है.
बहरहाल, आज हम आपको ये बताएंगे कि राजेश खन्ना ने डिंपल को कैसे प्रपोज किया था. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना डिंपल को चांदनी रात में समंदर के किनारे ले गए थे और यहां उन्होंने एक्ट्रेस को अपने दिल की बात बताई थी. राजेश खन्ना को डिंपल मना नहीं कर सकी थीं क्योंकि डिंपल भी काका की बड़ी फैन थीं, यहां तक कि डिंपल, स्कूल के दिनों में भी राजेश खन्ना की फ़िल्में देखा करती थीं.
ऐसे में जैसे ही राजेश खन्ना ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया तो एक्ट्रेस मना नहीं कर सकी थीं. आपको बता दें कि शादी के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था साथ ही उन्होंने दो बच्चों ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना को जन्म भी दिया था.
बहरहाल, शादी के कुछ सालों बाद ही डिंपल और राजेश खन्ना के बीच तनाव बढ़ने लगा था और ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि, इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया था. आपको बता दें कि जब राजेश खन्ना को कैंसर डिटेक्ट हुआ था तब डिंपल काका की देखभाल के लिए उनके पास शिफ्ट हो गई थीं. राजेश खन्ना का साल 2012 में कैंसर से निधन हो गया था.