प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती की बेड टाइफ फोटो शेयर की है. वहीं निक जोनास की बी पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने साथ बेटी मालती (Malti) की भी क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं. 15 जनवरी, 2022 को इनके घर मालती का जन्म हुआ था. हालांकि, अभी तक दोनों ने मालती का फेस ऑफिशियली रिवील नहीं किया है. प्रियंका ने फिलहाल बेटी मालती मैरी के साथ ‘बेडटाइम स्टोरीज़’ की एक झलक साझा की है, जबकि निक जोनास ने अपने और मालती के मैचिंग ‘डैडी-डॉटर’ शूज की एक फोटो शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटो पोस्ट की है जिसमें मालती मैरी अपने बिस्तर पर सोती नजर आ रही हैं, हालांकि इस फोटो में भी प्रियंका ने उनका फेस हाइड कर रखा है. मालती नीले और सफेद प्रिंटेड कपड़ों में दिखाई दे रही है, और उनके ऊपर एक कंबल लिपटा हुआ है. रेड हार्ट इमोजी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘बेडटाइम स्टोरीज.’ इस बीच, निक जोनास ने भी कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने और मालती के मैचिंग स्नीकर्स की एक फोटो शेयर की है. निक ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘डैडी एक्स डॉटर.’
इस बीच शनिवार को प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और निक एक रेस्टोरेंट में साथ बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों इस वीडियो में काफी थके हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘जब मॉम और डैड शनिवार को नाइट आउट करने गए.’ इस फोटो पर कमेंट करते हुए निक के भाई केविन जोनास ने कमेंट किया, ‘मुझे ये महसूस हो रहा है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ रूसो ब्रदर्स की आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ ‘लव अगेन’ में भी नजर आएंगी. बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगी.