बड़े पर्दे और वेब सीरीज पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद पंकज को हाथ वेब सीरीज मिर्जापुर लगी थी। जिसके बाद उनके फैन फॉलोइंग में बेहद इजाफा देखने को मिला था। शो में उनके द्वारा निभाया गया कालीन भैया का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। इस सीरीज के हिट होने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं हुई।
हाल ही में एक्टर पंकज वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के थर्ड पार्ट में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में पंकज माधव मिश्रा नामक एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी को बताया गया कि जब एक बार शहनाज गिल ने इंटरव्यू दिया था तो उन्होंने पंकज त्रिपाठी की तारीफ की थी। इसपर पंकज कहते हैं कि, हां वो मुझे बतौर अभिनेता बेहद पसंद करती हैं। इसके लिए उनका बहुत आभार। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, शहनाज का नाम लिया तो सिद्धार्थ की याद आ गई। उन्होंने कहा, ‘ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे और न ही मैंने बताया है कि सिद्धार्थ मेरा बहुत आदर करता था। हमलोग एक-दूसरे से काफी जुड़े हुए थे। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस में नजर आए थे। फैंस दोनों को प्यार से ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से चमकी पंकज त्रिपाठी की किस्मत: बिहार के गोपालगंज जिले में जन्मे पंकज त्रिपाठी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। ऐसे में वह गांव में होने वाले नाटकों में लड़की का किरदार निभाने लगे। इसके बाद पंकज ने अपना रुख थिएटर की ओर किया। उन्होंने बताया था कि उनके पिता उन्हें पैसे नहीं देते थे। ऐसे में उन्होंने थिएटर से जुड़े रहने के लिए रात में होटल में काम करना शुरू किया और सुबह वह थिएटर में भाग लेते थे।
पंकज त्रिपाठी साल 2004 में आई ‘रन’ में छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए। लेकिन उनकी किस्मत 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से चमकी। इस फिल्म में उनके किरदार सुल्तान कुरैशी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिर ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के माधव मिश्रा, हर वेब सीरीज में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा वह ‘लूका छुपी’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘गुड़गांव’ सहित कई फिल्मों में नजर आए हैं।