कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर गतिविधियाँ तेज़ हो गईं हैं और इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वो राहुल गांधी को एक बार फिर मनाने की कोशिश करेंगे कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभाल लें.
2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उसके बाद से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं और अब अक्तूबर में नए अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है.
जिन वर्तमान हालात में हम लोग चल रहे हैं, उसमें एक तरफ राहुल गांधी जी यात्रा कर रहे हैं, उस यात्रा से ही भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी पैदा हो गई है, जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं महंगाई और बेरोजगारी के अलावा भी, देश के अंदर जो हालात बने हुए हैं, उसको लेकर पूरा मुल्क चिंतित है। pic.twitter.com/VZKljlQpR6
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 21, 2022
अशोक गहलोत ने बुधवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाक़ात की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गहलोत ने कहा कि वो कोच्चि जाकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे और एक बार फिर राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वो कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएँ.
राहुल गांधी ने 2019 में जब पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया था तो उन्होंने कहा था कि ना तो वो अध्यक्ष बनेंगे और ना ही गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष बनेगा.
अशोक गहलोत के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा है कि वो राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वो पार्टी की ज़िम्मेदारी संभाल लें.