राजस्थान का राज न मिला तो क्या करेंगे सचिन पायलट?, इटली में जॉर्जिया मेलोनी की जीत के क्या हैं फ़ैक्टर्स? और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को क्या सुधार करने चाहिए? सुनिए ‘आज का दिन’ में अमन गुप्ता के साथ.राजस्थान का राज न मिला तो क्या करेंगे सचिन पायलट?, इटली में जॉर्जिया मेलोनी की जीत के क्या हैं फ़ैक्टर्स? और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को क्या सुधार करने चाहिए? सुनिए ‘आज का दिन’ में अमन गुप्ता के साथ.
राजस्थान का राज न मिला तो क्या करेंगे सचिन पायलट?
राहुल गांधी के इस ऐलान के बाद कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं, इतना तय था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सियासत में हलचल तेज़ करेगा. लेकिन ये इतने बड़े लेवल पर होगा इसका आभास किसी को नहीं था. अशोक गहलोत का अध्यक्ष पद उम्मीदवार के तौर पर नाम आते ही ये चर्चा तेज थी कि सचिन पायलट अब कुर्सी संभाल सकते हैं. हालांकि बीच मे दूसरे नाम भी आते रहे. लेकिन कल शाम और फिर रात में राजस्थान की राजनीति में एक अजब खेल हुआ.
दरअसल कहा जा रहा था कि गहलोत की जगह मुख्यमंत्री के रूप में हाईकमान की पसंद सचिन पायलट हैं और इसी पर विधायकों की सहमति लिए कल विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई थी. लेकिन गहलोत खेमा पायलट के नाम पर नाराज हो गया. बैठक भी रद्द हो गई और विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के 82 विधायक पहुंच गए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर. यहां इन सबने पहुंचकर इस्तीफा दे दिया. विधायक दल की बैठक रद्द होने के बाद सीएम हाउस पर बैठक हुई. बैठक में पार्टी प्रभारी अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे, गहलोत, पायलट, रघु शर्मा और कुछ वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे. विधायकों को मनाने और उनकी बात सुनने की कोशिशें भी हुईं. लेकिन सवाल ये है कि विधायक दल की बैठक से पहले ही मजबूत CM दिख रहे पायलट के साथ खेल कहां हुआ? क्या विधायकों का ये इस्तीफा अशोक गहलोत की ही रणनीति का हिस्सा है?
जॉर्जिया मेलोनी के सामने क्या हैं चुनौतियां?
गिरती इकोनॉमी इन दिनों कई देशों में सत्ता में परिवर्तन की वजह बन रही है. अभी हाल ही में ब्रिटेन में पीएम बदला और नई कमान मिली लिज़ ट्र्स को. कुछ ऐसा ही इटली में भी हो रहा है. जुलाई में ही आर्थिक संकट से जुड़े मुद्दों पर घिरे प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी की गठबंधन सरकार गिर गई थी, जिसके बाद नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए कल चुनाव हुए. नए प्रधानमंत्री की रेस में जॉर्जिया मेलोनी सबसे आगे हैं. चुनाव में मेलोनी के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी पार्टियों के गठबंधन को 60% से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही जा रही है. तो इन चुनावों में जॉर्जिया मेलोनी के आगे निकलने के क्या फैक्टर्स रहे? क्या चैलेंजेज होंगे नई प्रधानमंत्री के सामने? कहा जा रहा है कि जॉर्जिया ईयू से इटली को हटाने का भी फैसला ले सकती हैं, इस बात में कितना दम है, क्या इसकी कोई जरूरत है?
साउथ अफ्रीका से सीरीज के पहले क्या करने होंगे टीम इंडिया को सुधार?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के फिफ्टी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अपने घरेलू मैदानों पर भारत ने 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए थे, जिसमें टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. ख़ैर सीरीज तो जीत गए लेकिन क्या खामियां अब भी नज़र आती हैं जिन्हें दुरुस्त करने की ज़रूरत है?