टाटा के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप के शेयर्स आपको मोटा फायदा करा सकते हैं.
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेडके शेयरों में लगातार तेजी जारी है. गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर नए ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के बाद शेयर में 2,886 के लेवल पर पहुंच गए हैं.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा मार्केट कैप: आज की तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 14,227 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. टाटा समूह का स्टॉक पिछले तीन महीनों में इस अवधि के दौरान 110 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
इस इजाफे के साथ कंपनी का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक में बदल गया है, जो इस साल जून के मध्य में ₹1,300 के स्तर से दोगुना होकर वर्तमान में ₹2,880 हो गया है.
सिर्फ 5 दिन में 50 फीसदी चढ़ा शेयर: आपको बता दें 9 सितंबर को कंपनी का शेयर 1803 के लेवल पर था. पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 49.88 फीसदी चढ़ गया है. इस अवधि में शेयर 899.45 रुपये चढ़ा है.
वहीं, पिछले एक महीने में यानी 16 अगस्त को कंपनी का शेयर 1508 के लेवल पर था और एक महीने में कंपनी का शेयर 79.19 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में टाटा के शेयर में 1,194.45 रुपये चढ़ा है.
YTD समय में कितना बढ़ा शेयर: अगर 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में शेयर 100.36 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में शेयर की कीमत 1,353.85 रुपये चढ़ गई है. YTD समय की बात करें तो इस अवधि में स्टॉक 91.29 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले एक साल में शेयर की कीमत 111.05 फीसदी बढ़ी है.
5 सालों में कैसी रही चाल? अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो 15 सितंबर 2017 को कंपनी का शेयर 928 रुपये पर था. इस अवधि में स्टॉक 191.05 फीसदी चढ़ा है. वहीं, स्टॉक की कीमत 1,774.15 के लेवल तक चढ़ गई है.