नीना गुप्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिनके पास प्रतिभा होने के बाद भी इंडस्ट्री ने वो जगह नहीं दी जिसकी वे हकदार थी। मगर जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। यही वजह है कि दशकों बॉलीवुड में काम करने के बाद भी उन्हें असल पहचान अब मिल पाई है। भोली स्वभाव की नीना गुप्ता की ज़िन्दगी हमेशा खुली किताब की तरह रही है। हालांकि उनकी ज़िन्दगी भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही, उनकी शादी से ले कर प्रेम कहानी तक के हर किस्से आपको पता ही है। अब उन्होंने अपने बचपन के उस काले सच को बताया जिसमें दर्जी और डॉक्टर ने उनके साथ गंदी हरकतें की मगर वे इन हरकतों के बारे में अपनी माँ को नहीं बता पाई। उनको डर था कि अगर यह बताया तो शायद उन्हें ही इसका दोषी माना जायेगा।
दरअसल यह किस्सा उस समय का है जब नीना गुप्ता स्कूल में पढ़ा करती थी। इस पूरे किस्से को नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी किताब सच कहूं तो में बयान किया है। एक्ट्रेस अपनी किताब में लिखती है कि ‘डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और अचानक वह अन्य जगहों पर चेक करने लगा, जिसका मेरी आंख से कोई संबंध नहीं था। जब यह सब हो रहा था मैं बहुत डर गई थी। पूरे घर में मुझे खुद से नफरत हो रही थी। जब मुझे कोई देख नहीं रहा था, मैं घर के एक कोने में चुपचाप बैठकर रोने लगीं लेकिन मैं अपनी मां को इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं कर पाई क्योंकि मैं इतना डर गई थी। मुझे लगा वह कहेंगी कि यह मेरी ही गलती थी। मैंने ही शायद उसे उकसाया होगा या कुछ किया होगा।‘ नीना ने बताया कि डॉक्टर ने कई बार उनके साथ यह सब किया।
डॉक्टर के अलावा नीना गुप्ता का एक दर्जी के साथ भी बुरा अनुभव रहा। हालांकि उसके बाद भी वे उस दर्जी के पास जाने को मजबूर थी। क्योंकि उनके पास इसके सिवा कोई और रास्ता बचा नहीं था। नीना ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। अगर मैंने अपनी मां को बताया कि मैं उसके पास नहीं जाना चाहती तो वह मुझसे पूछेंगी कि क्यों और मुझे उन्हें बताना होगा।‘ नीना ने कहा कि आजकल बच्चा जब तीन साल का होता है तब उसे गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाया जा रहा है। वहीं उन्हें टीनएजर के रूप में भी यह सिखाया नहीं गया।
अगर काम की बात करें तो फिल्म ‘बधाई हो’ के बाद नीना गुप्ता का किस्मत का सितारा चमका वे लगातार काम में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही मे अनुपम खेर के साथ ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ की शूटिंग खत्म की है। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुड बाय’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ और ‘मसाबा 2’ कर रही हैं।