बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे है जो अपनी लाइफ को लेकर खुलासा करते रहते है. फ़िल्मी दुनिया के अलावा ये सितारे कैसे जिंदगी जीते है ये सब सभी जानना चाहते है. कभी-कभी कुछ गलतियों के चलते ये सितारे सुर्खियों में आ जाते है. बता दे की पहले के समय के एक्टर अपनी निजी जिंदगी से जोड़े किस्से नहीं बताते थे.
लेकिन अब जमाना बदल चुका है अब लोग खुलकर बात करना पसंद करते है. आज हम आपको मशहूर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajpoot) से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे है. इसका खुलासा खुद मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
किया था ये खुलासा: बता दे की साल 2015 में नेहा की होस्टिंग वाले शो वॉग बीएफएफ में शाहिद कपूर और उनकी ब्यूटीफुल वाइप मीरा राजपूत पहुंची थी। इस शो के दौरान एक सेगमेंट था इसके स्केरी स्पाइस।
इस सेगमेंट के दौरान मीरा से बहुत ही जबरदस्त सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि बेड पर उनकी सबसे फेवरेट पोजीशन कौन सी है। मीरा ने बताया कि बेड पर कैसे करना है ये सब शाहिद ही बताते हैं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि वह कंट्रोल फ्रीक हैं। इंटरव्यू के दौरान मीरा ने शाहिद कपूर का एक राज और बताया उन्होंने कहा कि जब भी हम परिवार के साथ बैठे होते हैं तब वह उन्हें किस करते हुए जरा भी नहीं शरमाते हैं।