बॉलीवुड डेस्क। 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री आज भी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं उन्होंने बॉलीवुड जगत में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। मीनाक्षी शेषाद्री ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी एक फिल्म ‘दामिनी’ के लिए उन्हें काफी ज्यादा सराहना मिली थी.इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री के साथ ऋषि कपूर और सनी देओल ने अहम भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के हर एक डॉयलॉग को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. तो वहीं इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री ने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को दीवाना बनाया था. मीनाक्षी शेषाद्री को सभी मीनाक्षी और दामिनी जैसे नामों से जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असल में नाम शशिकला शेषाद्री है. जी हां, उनका पैदाइशी नाम शशिकला शेषाद्री है. फिल्म जगत में आने के बाद ही उन्होंने अपना नाम बदला था.
बॉलीवुड़ में अपने करियर की ऊंचाईयों को छूने वाली अभिनेत्री कुछ समय के बाद फिल्मों की दुनिया से अचानक गायव हो गईं इसके बहुत दिनों बाद एक इंटर्व्यू में उन्होंने बताया की उन्होंने शादी कर ली है और वह अपने पति और बच्चो के साथ अमेरिका में सेटल हो गई हैं बता दें की मीनाक्षी शेषाद्री के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी जो की काफी ज्यादा सुन्दर हैं और वह बॉलीवुड के बड़े- बड़े अभिनेताओं को टक्कर देते हैं.
आपको बता दें की मीनाक्षी शेषाद्री के बेटे का नाम जोश मैसूर है और बेटी का नाम केंद्रा मैसूर है जिनकी फोटोज इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जोकी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं तो वहीं जोश मैसूर मुस्कुराहट के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। जोश मैसूर दिखने में काफी स्मार्ट और हैंडसम हैं। जोश की फीमेल में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
गौरतलब हहै की मीनाक्षी शेषाद्री अपने पति और बच्चों के साथ टेक्सास के डैलस शहर में रहती है. वह सोशल मीडिया पर ज्यादा काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी कई तस्वीरों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करती रहती है मीनाक्षी चेरी डांस स्कूल के नाम से अपना एक डांस स्कूल भी चलाती है जो उन्होंने साल 2008 में खोला था।