बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मीना कुमारी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था। वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती थी। इसके अलावा मीना कुमारी की खूबसूरती के चर्चे भी दूर-दूर तक थे। कहा जाता है कि, मीना कुमारी की खूबसूरती पर ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे निर्देशक प्रड्यूसर फिदा थे।
उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बे’करार रहते थे। हालाँकि उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही। वही जब उनकी मौत आई तो वो भी काफी द’र्दनाक थी। ऐसे में इसी दौरान मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त ने कहा था कि, तुम्हें मौ’त मुबारक हो मीना कुमारी अब दोबारा लौट कर मत आना।
कहा जाता है कि, नरगिस दत्त के मुंह से इस तरह की बातें सुनकर कई लोग चौ’क गए थे। और यह जानना चाह रहे थे कि, आखिर में नरगिस दत्त ने ऐसा क्यों कहा। क्योंकि, नरगिस दत्त और मीना कुमारी तो बहुत अच्छे दोस्त थे। दरअसल नरगिस दत्त ने एक लेटर लिखकर इस बात का खु’लासा किया था। मीना कुमारी की जिंदगी में काफी द’र्द थे।
वहीं उन्हें पति कमाल अमरोही द्वारा उन्हें काफी प्र’ताड़ित किया गया था। उन पर कई तरह की पा’बंदियां लगा दी गई थी। इतना ही नहीं बल्कि मीना कुमारी जिस रूम में तैयार होती थी। उसमें पुरुषों को जाने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा भी उन पर कई तरह की पा’बंदी लगाई गई थी जिसके चलते वह काफी परेशान हो गई थी।
जिसके चलते उन्होंने श- राब जैसी चीजों का न शा करना शुरू कर दिया था। नरगिस दत्त ने बताया था कि, “आपकी मृ’त्यु पर बधाई मैंने पहले कभी ये नहीं कहा। मीना, आज आपकी बड़ी बहन आपको आपकी मृ’त्यु पर बधाई देती है। और आपसे इस दुनिया में फिर कभी कदम न रखने के लिए कहती है। ये जगह आप जैसे लोगों के लिए नहीं है।
शूटिंग के दौरान, मेरे पति सुनील दत्त ने मुझे बच्चों के साथ सेट पर आमंत्रित किया था। वहां मैं और मीना बहुत अच्छे दोस्त बन गए। एक बार जब मैं दत्त साहब के साथ डिनर पर गई। तो मीना ने अपनी इच्छा से संजय और नम्रता की देखभाल की थी। साथ ही उनके कपड़े बदलकर उनके लिए दूध भी बनाया था।
आगे नरगिस ने बताया कि, एक रात उन्होंने मीना कुमारी को होटल के गार्डन में घूमते हुए देखा। वो हाफ रही थीं और जब नरगिस ने इसकी वजह पूछी तो मीना कुमारी ने कहा, ‘बाजी, मैं तं बाकू खाती है। कभी- कभी इसकी वजह से घबराहट होने लगती है।’ यह सुनकर नरगिस ने कहा, ‘मीना, यह तं बाकू की वजह से नहीं है।
तुम बहुत थकी हुई लग रही हो। तुम कुछ देर आराम क्यों नहीं करतीं?’ यह सुन मीना कुमारी ने कहा, ‘बाजी, मेरी किस्मत में आराम करना नहीं है। मैं केवल एक बार आराम करूंगी। इस रात की बात है जब मीना कुमारी के कमरे से ल’ड़ाई- झ’गड़े की आवाजें आ रही थीं। अगले दिन हमें पता चला कि, उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वो काम पर नहीं आएंगी।
सुनील के जाने के बाद मैं मीना के कमरे में गई। बहुत ज्यादा रोने की वजह से उसकी आंखें सूजी हुई थीं। मैंने कमल अमरोही (मीना कुमारी के पति) के सेक्रेटरी बकार से बात की और पूछा कि, तुम लोग मीना को क्यों मारना चाहते हो? उसने तुम्हारे लिए बहुत काम किया है। और वो कम तक तु्म्हें खिलाएगी? इसपर बकार ने कहा- जब सही समय आएगा, हम उसे आराम देंगे।” इसके कुछ दिनों बाद मीना कुमारी इस दुनिया को अलविदा कह गई।