बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां काम के साथ ही लोगों के अफेयर्स भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे फिल्ममेकर्स के बारे में बताएंगे जिनके कथित अफेयर्स ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था.
राज कपूर : बॉलीवुड में ‘शोमैन’ के नाम से फेमस लीजेंड्री एक्टर राज कपूर की शादी कृष्णा मल्होत्रा से साल 1930 में हुई थी. इस शादी से राज कपूर को पांच बच्चे हुए थे. आपको बता दें कि राज कपूर का नाम एक समय अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस नर्गिस के साथ जुड़ चुका है. नर्गिस और राज कपूर साहब ने साथ में कई फ़िल्में की थीं और इनका अफेयर भी पूरे दस सालों तक चला था.
विक्रम भट्ट : फिल्ममेकर विक्रम भट्ट भी अपने कथित अफेयर्स के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से नजदीकियां के चलते विक्रम भट्ट की वाइफ अदिति ने उनसे तलाक ले लिया था. कहा जाता है कि शादी टूटने और उसके बाद सुष्मिता सेन से ब्रेकअप होने के बाद एक समय ऐसा भी आया था जब विक्रम सुसाइड तक करने वाले थे.
महेश भट्ट : फिल्ममेकर महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी. ख़बरों की मानें तो किरण से शादी होने के बावजूद महेश को अपने दौर की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी से प्यार हो गया था. हालांकि, परवीन की बीमारी के चलते महेश से जल्द उनका ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद महेश ने पहली वाइफ किरण को तलाक दिए बिना, इस्लाम कबूल करते हुए सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली थी.
अनुराग कश्यप : डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पहली शादी आरती बजाज से हुई थी. आरती इंडस्ट्री की जानी मानी फिल्म एडिटर हैं. कहते हैं शादीशुदा होते हुए भी अनुराग का दिल अपनी फिल्म देव डी की एक्ट्रेस कल्कि पर आ गया था. ऐसे में उन्होंने आरती को तलाक देकर कल्कि से शादी कर ली थी. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिकी और अनुराग और कल्कि के बीच 2015 में तलाक हो गया.
बोनी कपूर : प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ अपने अफेयर को लेकर जाने जाते हैं. बोनी की शादी मोना कपूर से हुई थी. ख़बरों की मानें तो श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने साल 1996 में मोना को तलाक दे दिया था और श्रीदेवी से शादी कर ली थी