टीवी जगत में कई सारे ऐसे शो और सीरियल्स आते हैं जिन्हें देखकर ही लोग अपना मनोरंजन करते हैं लोगों को आज कल टीवी शोस देखने में ज्यादा इंटरेस्ट होता है आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको टीवी पर आ रही है एक ऐसे ही सो की एक पार्टिसिपेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपने जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताए हैं जिन्हें सुनकर आप लोग भी चौक जाएंगे आप सब लोग कंगना रनोट को तो जानते ही होंगे कंगना रनोट एक शो जोकि बहुत पॉपुलर है आजकल टीवी पर आ रहा है इस शो का नाम द लॉक अप शो है इस शो की टीआरपी काफी हाई रहती है और इस शो में मंदाना करीमी नामक एक कंटेस्टेंट भी है जो कि आज का काफी सुर्खियों की वजह बनी हुई है मंदाना ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़े कुछ फैक्स सभी लोगों के साथ शेयर किए हैं आपको बता दें कि मंदाना 27 वर्ष की है और वह बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।
शो छोड़कर चले जाने के बाद वापस लौटी मंदाना करीमी
जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि मंदाना करीमी एक बेहद ही होशियार कंटेस्टेंट है वह बेहद ही दिमाग का इस्तेमाल करके फैसले लेती है और मंदाना द लॉक अप शो छोड़ कर चली गई थी लेकिन वह अब वापस आ चुकी है हाल ही में आजमा नामक एक और कंटेस्टेंट ने उनसे एक सवाल पूछा था आजमाने मंदाना से सवाल किया कि कौन है तुम्हारा बॉयफ्रेंड तो उन्होंने यानी मंदाना ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल नहीं फिर आज मैं बोली कि वह अभी 22 साल की है और वे 26 27 साल की होने के बाद शादी करेंगी तब मंदाना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मैं अभी 27 वर्ष की हूं और मुझे अपनी पहली शादी से सेटिस्फेक्शन नहीं मिला क्योंकि मेरे सास-ससुर मुझे हमेशा कुर्ता और साड़ी पहनने के लिए कहते थे और पूजा पाठ करने के लिए कहते थे मुझे हर बात पर वह बोलते थे जैसे तैसे मैंने 4 साल मेरे पति के साथ निकाले लेकिन 2021 में हम दोनों ने एक दूसरे को डिवोर्स दे दिया.
मंदाना के पति नहीं देना चाहती थी मंदाना को तलाक
मंदाना ने कहा कि मेरे पति मुझे कभी भी डाइवोर्स नहीं देना चाहते थे वह मेरे साथ लेना चाहती थी लेकिन मैं तंग आ गई थी रोज रोज की लड़ाई झगड़ों से मैं आज बहुत खुश हूं मैं अपनी सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हूं और उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह द लॉकअप शो जीतना है मैं इसके लिए कुछ भी करूंगी.