सलमान खान के भाई और भाभी यानी अरबाज़ और मलाइका 17 सालों से एक दूसरे के साथ रहे। मगर फिर इन दोनों रिश्तों में खटास आने लगी और आखिरकार 2017 में उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया। हालांकि अलग होने के बाद भी काफी समय तक दोनों मीडिया के सामने नहीं आये वहीं तलाक से संबंधित किसी भी खबर पर कुछ भी नहीं कहा। मगर काफी सालों बाद कुछ ही समय पहले करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट्स वुमन वांट’ में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज़ खान से अलग होने के बारे में खुल कर बातें कहीं।
अरबाज़ के अनुसार अरबाज़ और मलाइका के जीवन में एक दौर ऐसा आ गया था जब वे दोनों चाह कर भी एक दूसरे के साथ खुश नहीं रह पा रहे थे। उस वक्त ना ही सिर्फ उनके जीवन पर बल्कि इस खटास की वजह से उनके करीबी लोग भी प्रभावित हो रहे थे। ऐसे में दोनों ने निर्णय लिया कि अब उन दोनों को अलग ही हो जाना चाहिए।
मलाइका की माने तो उनके परिवार वाले उन्हें काफी समझते हैं और उनके हर निर्णय में वे साथ खड़े रहते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार वाले अलग होने की एक रात पहले तक मलाइका से पूछते रहे कि क्या वे जो निर्णय ले रही है वो सही है ? या तुम एक बार और आपने निर्णय के बारे में सोचना चाहोगी।
बता दें कि अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान है। बतौर मलाइका उनका कहना है कि उनके बेटे ने अपने माँ – बाप के अलग होने के निर्णय को स्वीकार लिया है। मलाइका ने करीना कपूर से बात करते हुए बताया कि जब “मैं अरबाज़ से अलग हो गयी थी। उस वक्त अरहान मेरे पास आया और कहा माँ मैं आपको देख कर बेहद खुश हूं।”
मलाइका ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे की परवरिश ऐसी जगह हो जहां खुशी और उल्लास का माहौल हो। ना कि ऐसी माहौल में जहां बेहद तनाव और चिल्लमचिल्ली का माहौल हो। वहीं गौरतालब है कि फिलहाल मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। और अपने रिश्ते का वे खुलकर ऐलान भी कर चुके हैं।