सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म शेरशाह आज रिलीज कर दी गयी है। यह फ़िल्म कारगिल में अपनी अभूतपूर्व बहादुरी का परिचय देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ द्वारा निभाये गए विक्रम बत्रा के किरदार को लोग का पसंद कर रहे हैं। दर्शक इस फ़िल्म को ले कर काफी एक्साइटेड थे, ट्रेलर से ले कर टीज़र तक पर दर्शकों ने इस ओर बेशुमार प्यार लुटाया था। यूं तो पूरी ही फ़िल्म लाजवाब है मगर एक सीन ने काफी ज्यादा चर्चा अपने नाम की है। दरअसल यह सीन इस लिए इतना फेमस हो रहा है क्योंकि यह बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से जुड़ा हुआ है। शेरशाह फ़िल्म में दिखाए गए इस सीन के अनुसार एक पाकिस्तानी शेरशाह को कहते हुए दिखता है कि माधुरी दीक्षित हमें दे दो। इसका जवाब शेरशाह यानी विक्रम बत्रा अपने ही ढंग से देते हैं।
दरअसल सीन में दिखाया गया है कि कैसे कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी टीम के साथ पॉइंट 4875 के लिए पाकिस्तानियों से लोहा ले रहे हैं। इन सब के बीच में ही एक पाकिस्तानी ने विक्रम बत्रा से एक अजीब डिमांड कर डाली। उसने कैप्टन से कहा अबे माधुरी दीक्षित हमें दे दे, अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे।’ पाकिस्तानी सैनिक की ये बात सुनकर विक्रम बत्रा ने अपने ही ढंग में जवाब देते हुए कहा कि ‘माधुरी दीक्षित तो दूसरे टाइप की शूटिंग में बिजी हैं। फिलहाल इससे काम चला लो।’
इसके बाद तो मानो हवा की रफ्तार से विक्रम बत्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर पाकिस्तानियों की वो हालात बनाई जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते थे। वहीं जिस पाकिस्तानी ने माधुरी की बात कही थी, उसे सबसे पहले अल्लाह मियां के पास पहुंचाया गया। हालांकि इस दुनिया से उसे रुखसत करने से पहले विक्रम बत्रा ने कहा था- ‘ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा।’
आपको बता दें साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान भी विक्रम के भाई विशाल ने इस किस्से के बारे में बात की थी। इस बातचीत में उन्होंने यह किस्सा सुनाते हुए बताया था कि, ‘विक्रम के रेडियो को एक पाकिस्तानी ने डिस्टर्ब किया। जिसने उसे चैलेंज कर कहा- हे शेरशाह , इधर मत आओ, वर्ना तुम्हारा नुकसान होगा। विक्रम को ये बात सुनकर काफी गुस्सा आया कि कोई पाकिस्तानी कैसे मुझे चैलेंज कर सकता है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा वहीं रहो, हम एक घंटे में तुम्हारे पास पहुंच रहे हैं। तब पाकिस्तानी ने कहा था- तुम्हें पता है, हम तुम्हें खत्म करने आ रहे हैं और हम तुम्हारी सबसे फेवरेट बॉलिवुड हिरोइनें लेकर जाएंगे। जिसके बाद विक्रम ने दुश्मनों के सारे अमले को तहस नहस कर दिया और कहा- तुम सबके लिए, माधुरी दीक्षित की तरफ से।’