बॉलीवुड की दुनिया का आइडल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor) को माना जाता है. इस शादीशुदा जोड़े ने अपने रिश्ते और प्यार को खुलकर सबके सामने ज़ाहिर किया है. करीना और सैफ की लव लाइफ अक्सर सुर्ख़ियों में भी होती है. अक्सर देखा गया है कि, सैफ और करीना अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातें करते रहते हैं. ऐसे ही एक बार करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला ख़ुलासा किया था.
जी हां, जब करीना से पूछा गया कि क्या शादी के बाद आप पति पत्नी ने ऑन स्क्रीन किस करने वाली पॉलिसी को अपनाया है? क्योंकि करीना से शादी के बाद भी सैफ अली खान ने कई फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ ऑन स्क्रीन किस किया है. इस सवाल पर करीना ने बड़ी बेबाकी से अपना जवाब दिया था
सैफ अली खान और करीना कपूर: करीना ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘हमने वो पॉलिसी ऑफ़ स्क्रीन अपनाई हुई है. सैफ अगर फिल्म में किसिंग सीन करते हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि अगर फिल्म की डिमांड है तो पूरा करना पड़ेगा’. यही नहीं करीना ने इसी जवाब में आगे कहा कि ‘मैंने फिल्म ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर के साथ किसिंग सीन दिए थे क्योंकि फिल्म की वैसी डिमांड थी. वो फिल्म एक मैरिड लाइफ और पति पत्नी पर थी इसीलिए किसिंग सीन से मना नहीं कर सकती थी. सैफ को इससे कोई दिक्कत नहीं’.
बता दें कि साल 2012 में करीना कपूर की शादी तलाकशुदा सैफ अली खान से हुई थी. दोनों के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. नवंबर 2012 में दोनों ने सात फेरे ले लिए थे और अब दोनों के दो बच्चे हैं.