बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले करण जौहर की फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है। फैंस करण की बनाई फिल्मों के पीछे पागल हैं। बता दें कि करण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि करण जौहर अगर किसी को फिल्म में काम करने के लिए बोल देते हैं तो वो एक्टर करण को मना क्यों नहीं कर पाते।
आपको बता दें कि करण जौहर बीते काफी सालों से फिल्मों का निर्माण करते आए हैं। एक्टर ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी हैं। जिसे फैंस आज भी बहुत पसंद करते हैं। बता दें कि करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’, ‘कल हो न हो’, ‘मोहब्बतें’, ‘ओम शांती ओम’, ‘केसरी’, ‘शेरशाह’, ‘राज़ी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
फैंस करण की फिल्मों के दीवाने हैं। बता दें कि करण जौहर देश के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शन हाउस’ के मालिक हैं। करण किसी भी फिल्म के निर्देशन के लिए 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं करण का नाम देश के कई बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक है।
बता दें कि करण जौहर के लिए ये कहा जाता है कि वो अगर चाह लें, तो वो किसी को भी स्टार बना सकते हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर ने कई छोटे स्टार्स को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जिनमें शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल जैसे कई बड़े टैलेंटेड कलाकारों के नाम शामिल हैं। अपनी इसी पहचान के चलते अगर वो किसी कलाकार को कोई फिल्म करने के लिए कहते हैं तो वो कलाकार करण को मना नहीं कर सकता।
करण जौहर कि फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान हैं। जिसके चलते हर कोई उनकी इज्जत करता है। अगर बात करें करण जौहर की कुल संपत्ति की तो उनके पास तकरीबन 1400 करोड़ रुपए की संपत्ति है। साथ ही करण के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज़ जैसी कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं।
अब बढ़ें फिल्म निर्माता करण जौहर के वर्कफ्रंट की तरफ तो करण जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘योद्धा’, ‘ब्रम्हास्त्र’, ‘जुग जुग जियो’ जैसी कई बिग बजट फिल्मों का निर्माण करेंगे। फैंस को करण जौहर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगले साल यानी साल 2023 को रिलीज़ होगी। वहीं, उनकी बाकी तीनों फिल्में इसी साल रिलीज़ होंगी।