कपिल शर्मा इंस्टाग्राम पर तो एक्टिव रहते ही हैं. इन्होंने बेटी अनायरा संग क्यूट फोटो शेयर की है, जिसपर फैन्स अपना दिल हार बैठे हैं. स्पेशली अनायरा की क्यूटनेस पर खूब कॉमेंट्स आ रहे हैं.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आजकल विदेश में परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ संग इलैक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर राइड करते दिखे थे. अब कॉमेडियन ने बेटी अनायरा संग क्यूट फोटो शेयर की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कपिल-अनायरा की क्यूट फोटो वायरल: कपिल शर्मा और अनायरा साथ में सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. कैप्शन में कपिल शर्मा ने अनायरा को ‘मेरी छोटी सी दुनिया’ बताया है. इसके साथ ही हार्ट इमोजी लगाकर उसपर प्यार लुटाया है. कपिल शर्मा ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की फैन्स अनायरा की क्यूटनेस पर फिदा हो गए. रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी के साथ कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ का तो यह भी कहना है कि अनायरा अपने डैडी के ऊपर गई हैं.
सबसे दिलचस्प कॉमेंट अर्चना पूरन सिंह का है. अर्चना ने लिखा, ‘अनायरा (ब्लैक हार्ट इमोजी) तुम बेहद खूबसूरत हो. जरा इसके चेहरे के एक्स्प्रेशन्स को तो देखो. कितनी क्यूट है यह.’ कुछ फैन्स ने कपिल शर्मा और अनायरा की इस फोटो को ‘क्यूट पिक बताया है.’ कपिल शर्मा अपने परिवार संग काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं.
कपिल-गिन्नी की लव स्टोरी: गिन्नी चतरथ संग इनकी लव स्टोरी तो कमाल की रही है. दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताएं तो कपिल शर्मा से गिन्नी चतरथ तीन से चार साल जूनियर थीं. कपिल जहां कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा कर रहे थे. वहीं, गिन्नी उस समय जालंधर के कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं. कपिल शर्मा उस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनके पास पैसों की बहुत किल्लत थी. इसी वजह से वह अपनी पॉकेट मनी निकालने के लिए थिएटर किया करते थे. कपिल एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज जाया करते थे. कपिल को गिन्नी बहुत पसंद थीं. वह एक अच्छी स्टूडेंट भी थीं. ऐसे में कपिल शर्मा ने गिन्नी को अपना असिस्टेंट बना लिया था. मजाकिया लहजे में एक बार इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था कि शादी के बाद गिन्नी उनकी टीचर बन गई हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने दम पर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ वापसी करने जा रहा है. इस शो में इस बार कुछ नए कॉमेडियन्स जुड़ेंगे जो शो में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे. शो में अगर आप भी शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए ऑडिशन्स चल रहे हैं.