कंगना रणौत इंडस्ट्री की बेबाक और बिंदास अदाकाराओं में से एक हैं। कंगना अपनी बेबाकी और विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना को अगर किसी पर भी कोई टिप्पणी करनी हो तो वो पीछे नहीं हटती हैं। वहीं उन पर हमला करने वालों को भी वो करारा जवाब देती हैं। कंगना पर्दे के पीछे अक्सर सूट साड़ी और ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखती हैं लेकिन पर्दे पर उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज हर किसी को देखने को मिलता है।
हाल ही में उनकी नई फिल्म धाकड़ के एक गाने में कंगना ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं। बता दें कि कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म धाकड़ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का एक गाना है जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर जारी किया था जो फैंस के बीच काफी चर्चा में आया।
चर्चा में है कंगना की फिल्म धाकड़ का गाना: दरअसल कंगना इस गाने में दो मर्दों के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने इस गाने को गाया है। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। वन मैन आर्मी की तरह कंगना हाथ में बंदूक लिए फाइट करती दिख रही हैं। साथ ही इस गाने में दो मर्दों के साथ उनका रोमांस फैंस की बैचेनी बढ़ा रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि कंगना के इस गाने को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स रखे गए इसके बाद भी ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकामयाब रही। कंगना की ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। इतना ही नहीं कंगना की इस फिल्म के कोई ओटीटी खरीददार भी नहीं मिल रहा है।
शो लॉकअप में नजर आईं थीं कंगना: फिल्म धाकड़ को दी स्टूडियो द्वारा थ्रिएटकली रिलीज किया गया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि जी5 और जी सिनेमा द्वारा फिल्म के राइट्स खरीदे जाएंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जी5 फिल्म में ओटीटी पार्टनर नहीं है। अब ऐसे में मेकर्स इसी कोशिश में है कि अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म के राइट्स खरीद लें। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही कंगना अल्ट बालाजी के रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट करती नजर आईं थीं। उनका ये शो जबरदस्त चर्चा में रहा था। इस शो के विजेता मुनव्वर फारूकी थे। इस शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। गौरतलब है कि शो में कंगना रणौत ने काफी चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। एक एपिसोड में खुद को एलिमिनेट होने से बचाने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपना एक सीक्रेट बताना होता है। इस दौरान मुनव्वर ने बताया कि वो यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं।
उनकी बातें सुनकर सभी हैरान रह गए थे। इतना ही नहीं खुद कंगना ने भी बताया कि वो भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। उनकी पिछली सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी ऐसे में इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।