कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में साड़ी लुक में एक वीडियो शेयर किया है. वहीं उनकी उस साड़ी की कीमत सिर्फ 600 रुपये है.बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आने वाली हैं.
अपनी फिल्मी लाइफ के अलावा कंगना अपने लुक को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस हर तरह के आउटफिट में वो खूब चजती हैं. वहीं इसी बीच कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिर्फ 600 रुपये की साड़ी पहन नज़र आ रही हैं.
कंगना ने पहनी 600 रुपये की साड़ी: कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझी की है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नज़र आ रही हैं. वहीं एयरपोर्ट लुक में वो साड़ी पहने और खुले बालों में दिख रही हैं. साथ में उन्होंने एक बैग भी कैरी किया हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि उनकी इस साड़ी की कीमत सिर्फ 600 रुपये है.
कंगना ने कही ये बातें: इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “ये साड़ी मैंने 600 रुपये में कोलकाता से खरीदी थी…स्टाइल इंटरनेशनल ब्रांड्स का गुलाम नहीं है. अति राष्ट्रवादी बनें और अपनी चीजों को प्रमोट करें. आपके हर एक काम से देश को फायदा मिलना चाहिए. आप लोकल चीजें खरीदें, इससे कई परिवारों को खाना मिलता है. वोकल फॉर लोकल, जय हिंद.”
बहरहाल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस लाइट ब्लू कलर की साड़ी और खुले बालों में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो कुछ समय पहले ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) से कंगना समेत बाकी सितारों का फर्स्ट लुक सामने आया है.