टीवी की हॉट अदाकारा कांची सिंह आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके सोशल मीडिया पर छाने की वजह हैं उनकी अदाएं. आपको बता दें कि टीवी अभिनेत्री कांची सिंह अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट टीवी शो में अभिनय किया है और वो अपनी बेहतरीन अदायगी के साथ-साथ अपनी प्यारी सी स्माइल और गुड लुक्स के लिए भी जानी जाती है. टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनेत्री कांची सिंह ने अपने अभिनय के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 16 की उम्र में टीवी सीरियल‘और प्यार हो गया’ से किया था.
अभिनेत्री कांची सिंह अपने पहले ही सीरियल के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई थी और इसके बाद कांची सिंह ने टीवी के कई पॉपुलर धारावाहिकों में काम किया है. वही कांची सिंह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खिायों में रही. वही कांची सिंह को इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई थी जब वह अपने ही ऑनस्क्रीन भाई पर दिल हार बैठी थी और ये दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे.
कांची सिंह ने टीवी सीरियल ‘और प्यार हो गया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद टीवी के मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाई दी. इस सीरियल में कांची सिंह ने ‘गायू’ का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वही इस सीरियल में कांची सिंह के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार टीवी इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम और मशहूर अभिनेता रोहन मेहरा ने निभाया था. वही इस सीरियल की शूटिंग के दौरान ही रोहन और कांची एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और इन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. वहीं फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई थी और ये दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे.
कांची सिंह और रोहन मेहरा तकरीबन 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और वही जब कांची सिंह रोहन मेहरा को डेट कर रही थी उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी रोहन मेहरा के साथ अक्सर ही अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती थी और इन दोनों को कई मौकों पर एक दूसरे के साथ देखा जाता था. वही कुछ वर्षों के रिलेशनशिप के बाद अचानक से इन दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हो गई और दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए.
रोहन मेहरा और कांची सिंह के ब्रेकअप से को फैन्स भी काफी निराश हुए थे क्योंकि इन दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हो गई थी और इन दोनों को एक साथ देखना प्रशंसकों को बेहद पसंद था परंतु इन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पायाद्य रोहन मेहरा से अलग होने के बाद कांची सिंह ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरे मन में किसी के लिए भी कोई शिकायत नहीं है.
आप मेरी जिंदगी में शांति है और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं.. उल्लेखनीय है कि कांची सिंह ने केवल 16 वर्ष की उम्र में सीरियल ‘और प्यार हो गया ‘में बहू का किरदार निभाया था और इसके पहले कांची सिंह ने साल 2003 में सीरियल कुटुंब में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी थी.