बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्मों में नज़र आ चुकीं हैं। जिसमें वो कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आए दिन सुर्खियों में रहने वाली अदाकाराओं में से एक हैं। शिल्पा कभी अपने शोज़ के चलते चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों के चलते। लेकिन इस बार वो अपने पति के चलते चर्चा में हैं।
आपको बता दें कि इस बार शिल्पा के चर्चा में रहने के पीछे का कारण उनके पति और मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा हैं। हाल ही में राज कुंद्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। तस्वीर में राज अपना चेहरा ढक कर राकेश बापट और अपनी साली शमिता शेट्टी के साथ डिनर डेट पर गए थे।इस दौरान उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ मल्टीकलर हुडी कैरी की हुई थी। साथ ही उन्होंने फेस शील्ड भी पहना हुआ था। जिससे उनका चेहरा विज़िबल नहीं था। यूज़र्स उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर लिख रहे हैं कि किसी को मुंह दिखाने लायक ही नहीं रहा।
बता दें कि बीते दिनों राज की ऐसी ही एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी थी। उनकी ये जैकेट उनके चेहरे को भी कवर कर रही थी। साथ ही उनकी जेकेट में ग्लासेस भी अटैच थे। उन्हें थियेटर के बाहर स्पॉट किया गया था। राज को ऐसे देखकर यूज़र्स उन्हें स्पाइडर मैन कह कर ट्रोल करने लगे थे। साथ ही उन्हें फिर से यही कहकर ट्रोल किया गया कि ऐसा काम ही क्यों करो कि चेहरा छुपाना पड़े।
गौरतलब है कि बीते साल मुंबई के मशहूर बिजनेस मैन राज कुंद्रा का नाम अश्लील फिल्में बनाने के मामले में आया था। उन पर ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने लड़कियों से जबरदस्ती ये फिल्में बनवाई और बेची हैं। जिसके बाद राज को जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी। राज के इस कारनामे के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा था। कुछ समय बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। लेकिन उन पर आज भी केस चल रहा है। राज कुंद्रा का कहना है कि उन्होंने कभी भी ऐसी फिल्में नहीं बनवाई हैं। साथ ही उनका कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वो सही फैसला करेगी।