बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी स्टार सिस्टर्स हैं जो अपने बॉन्ड को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। इसमें से एक हैं कपूर सिस्टर्स जान्हवी और खुशी। बोनी कपूर और श्रीदेवी की दोनों लाडली बेटियां इंडस्ट्री की मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। जान्हवी कपूर जहां फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं तो वहीं खुशी कपूर भी बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। जान्हवी और खुशी दोनों ही एक दूसरे से प्यार करती हैं और उनकी बॉन्डिंग तस्वीरों में देखने को मिल जाती है।
जान्हवी और खुशी दोनों के इंस्टाग्राम फालोवर्स भी काफी ज्यादा है ऐसे में उनकी तस्वीरों को फैंस का जबरदस्त प्यार भी मिलता है। हाल ही में कपूर सिस्टर्स की कुछ खास तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वो अपने एक दोस्त के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
कपूर सिस्टर्स के दोस्त ने शेयर की तस्वीर: जान्हवी और खुशी कपूर के करीबी दोस्त ओरहान अवात्रमानी ने मुंबई में उनके साथ गुजारे खास पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। कई दोस्तों के बीच में एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें जान्हवी और खुशी साथ नजर आ रही हैं।
दोनों बहनों के लुक की बात करें तो जान्हवी इस तस्वीर में बैंगनी रंग के प्लंगिंग नेकलाइन वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुशी भी सिल्वर ड्रस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। दोनों ने बेहद ही ग्लैमरस मेकअप किया हुआ है और साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ा है जो उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों ओरहान के अगल बगल खड़ी दिख रही हैं।
View this post on Instagram
ओरहान ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ए मुंबई मिनट। उनकी ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई जिस पर जान्हवी और खुशी ने भी रिएक्ट किया है। जान्हवी ने लिखा- और क्या कमाल के मिनट। वहीं खुशी ने ओरहान के उस कैप्शन के बदले जवाब में लिखा- मुझे भी तुमसे ढेर सारा प्यार है जिस पर ओरहान ने लिखा था- क्या तुम नहीं बता सकती कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं।
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं जान्हवी और खुशी: वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर की झोली में इन दिनों कई मेगाबजट फिल्में हैं। जान्हवी बहुत जल्द फिल्म गुडलक जैरी में नजर आएंगी। हाल ही में इसका पोस्टर सामने आया था। इसके अलावा वो मिली, मिस्टर और मिसेज माही और बवाल में भी दिखाई देंगी। जान्हवी इससे पहले फिल्म रूही और गुंजन सक्सेना में नजर आईं थीं जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था।
वहीं बात करें खुशी कपूर की तो वो भी बहुत जल्द अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। खुशी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीस से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे। ये इन दो स्टार किड्स की भी पहली फिल्म है।