‘रोमांस ऑफ किंग’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी खान से शादी रचाई। गौरतलब है कि शाहरुख खान बचपन से ही गौरी खान को पसंद करते थे ऐसे में उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह गोरी से ही शादी रचाएंगे।
गोरी से शादी रचाने के लिए शाहरुख खान ने कई तरीके मुश्किल झेली क्योंकि वह मुस्लिम थे और गौरी पंजाबी हिंदू थी। ऐसे में उनकी शादी को लेकर कई रुकावट सामने आई, हालाँकि शाहरुख खान ने कभी हार नहीं मानी और उन्होंने गोरी से शादी रचा ली। लेकिन विदाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख खान ने फैसला कर लेगी वह गौरी खान को साथ नहीं ले जाएंगे।
जी हां।। इस बात का खुलासा कुछ शाहरुख खान ने फराह खान के चैट शो में किया था। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि, “विदाई के दिन बड़ा फनी था। ये रो रही थी। इनके भाई बहुत ज्यादा इमोशनल हैं। वो इनसे भी ज्यादा रो रहे थे। अंकल भी रो रहे थे। सब रो रहे थे तो मेरे को बहुत अजीब लगा क्योंकि मेरी पहली पहली शादी थी।”
अभिनेता ने कहा कि, मैंने ऐसा पिक्चरों में ही देखा था। असली में नहीं हुआ था। तो मैंने गौरी को कहा- यार तू रुक ही जा। क्योंकि सभी इतना रो रहे हैं तो मुझे गिल्ट फील हो रहा है। तू यही रह जा। मुझे लगा ये लोग खुश ही नहीं हैं। तो मैंने कहा- ये लो रख लो गौरी को। मैं आ जाया करूंगा शनिवार रविवार।
बता दें शाहरुख़ खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। बात की जाए शाहरुख खान के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्दी फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अहम किरदार में होगी। इसके अलावा शाहरुख़ खान के पास फिल्म ‘जवान’ है।
इस फिल्म में वह साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि, शाहरुख़ खान हाल ही में नयनतारा की शादी में शामिल हुए थे। इसके अलावा शाहरुख़ खान के पास फिल्म ‘डंकी’ भी है। वह आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे जो फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में नजर आई थी।