लोग कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है लेकिन कई लोग तो इसे एक जन्म तक भी सही से निभा नहीं पाते हैं और उन्हें एक दो या तीन नहीं बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा शादियां करनी पड़ जाती है तब जाकर वह अपनी पूरी जिंदगी को जी पाते हैं आज हम आपको ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई बार शादियां की है और इतना ही नहीं कुछ अभिनेत्रियों ने तो 3 से भी ज्यादा शादियां कर दी है
बिंदिया गोस्वामी
बिंदिया गोस्वामी अपने जमाने की काफी ज्यादा मशहूर एक्ट्रेस थी और उन्होंने अपने जीवन में अब तक कुल 2 शादियां की है पहली शादी बिंदिया गोस्वामी ने विनोद मेहरा के साथ की थी लेकिन शादी के 4 सालों के बाद ही दोनों के बीच में अनबन होने लगी और दोनों का तलाक हो गया इसके बाद दूसरी शादी बिंदिया ने ज्योति प्रकाश दत्त के साथ की थी इस शादी के बाद उन्हें दो बेटियां भी हुई थी जिनका नाम निधि और सिद्धि है।
नीलम
बॉलीवुड में नीलम भी एक जाना माना नाम है और उन्होंने भी अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है नीलम की पहली शादी ऋषि सेठिया नाम के एक अमीर बिजनेसमैन के साथ हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं की और इसके बाद नीलम ने अपनी दूसरी शादी कर ली उन्होंने अपनी दूसरी शादी टीवी और फिल्म अभिनेता समीर सोनी के साथ की थी आपको बता दें कि समीर की भी यह दूसरी शादी थी।
योगिता बाली
70 80 के दशक की एक्ट्रेस योगिता बाली भी दो शादी रचा चुकी है और उनकी पहली शादी 1976 में किशोर कुमार से हुई थी लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों में बनने नहीं लगी थी और दोनों ने एक दूसरे के साथ तलाक लेने का फैसला किया इसके बाद योगिता ने बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड का एक चाहिता नाम था मिथुन से शादी के बाद योगिता काफी ज्यादा खुश रहने लगी आपको बता दें कि मिथुन से योगिता की शादी 1979 में हुई थी।
नीलिमा अजीम
अब बात करते हैं बीते जमाने की अदाकारा शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम की, वह तीन शादियां कर चुकी है उन्होंने अपनी पहली शादी 1979 में अभिनेता पंकज कपूर के साथ ही थी इन दोनों का 1984 में एक दूसरे से तलाक हो चुका था इसके बाद 1990 में शादी की शादी तक जा पहुंची थी लेकिन 2001 के बाद इन दोनों के बीच में तलाक हो गया राजा अली खान से शादी की थी इसके बाद इनसे भी निलीमा का तलाक हो गया।