बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जितना ज्यादा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उतने ही वह अपनी डांसिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हैं। एक्टर अक्सर अपने डांस से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ डांस करते हुए नजर आए।
इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी फिल्म विक्रम वेधा का प्रमोशन करने में जुटे हैं। ये फिल्म 30 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लिए माता रानी का आशीर्वाद लेने ऋतिक रोशन मां के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फाल्गुनी पाठक ने की वीडियो शेयर: ये वीडियो फाल्गुनी पाठक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में फाल्गुनी ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही हैं। तो वहीं ऋतिक रोशन व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहने नजर आ रहे हैं। वहीं अपने लुक को पूरा करने के एक्टर ने ब्लैक कलर की कैप पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपना स्टाइलिश चश्मा पहना हुआ है।