बॉलीवुड अभिनेत्रियों को रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार उन्हें रोल पाने के लिए समझौता भी करना पड़ता है। साथ सोने की डिमांड करने वाले डायरेक्टर की सूची बॉलीवुड में काफी लंबी है। अब तो इस तरह की खबरे बॉलीवुड के गलियारे में सामान्य महसूस होती है। कई डायरेक्टर तो अभिनेत्रियों से रोल कर बदले ऐसे डिमांड तक कर जाते हैं जिन्हें सामान्य तौर पर हमें बताने में भी शर्म आती है। कई अभिनेत्रियां इंडस्ट्री में हुई अपने साथ ज़्यादती को खुल कर बोल चुकी है। अभी इन अभिनेत्रियों की सूची में अभीनेत्री ईशा अग्रवाल का भी नाम शामिल हो गया है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड में करियर बनाना इतना आसान नहीं है। ख़ासकर अगर किसी कलाकार का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर ना हो तो उसके लिए इंडस्ट्री में करियर बनाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को तो काफी कुछ सहना पड़ता है। कभी उन्हें रोल के बदले अपना पूरा बदन दिखाना पड़ता है तो कभी रोल के बदले उन्हें साथ सोने के लिए तक मजबूर किया जाता है। ऐसी ही अजीब डिमांड अभिनेत्री ईशा अग्रवाल के साथ भी हो चुकी है।
हाल ही में अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई ज़्यादती के बारे में खुल कर बताया। और बॉलीवुड की डर्टी पिक्चर का पर्दाफाश किया। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के अभी तक के उनके सफर पर बात करते हुए कहा कि यह सफर इतना आसान नहीं था। फिल्मों में काम करना और रोल पाना काफी टेढ़ी खीर है। आपको यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है।
ईशा अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए आगे बताया कि, ‘मैं लातूर के एक छोटे से कस्बे में जन्मी हूँ और वहीं पर मेरा प्रारंभिक जीवन बिता है। छोटे शहर से आने वाले लोगों के लिए मुंबई में नाम कमाना कम चुनौती का काम नहीं होता। जब आप किसी छोटे शहर से आते हैं तो लोग यह स्वीकार नहीं कर पाते कि आप ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए परफेक्ट साबित भी हो सकते हैं। यह एक बड़ी चुनौती का काम है। मैंने इसके लिए किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंची और ऑडिशन देने लगी।’
वहीं बॉलीवुड में रोल के लिए एक्ट्रेस को समझौता करने वाले सवाल ओर ईशा अग्रवाल ने बेबाकी से इस बात को स्वीकारा की अभिनेत्रियों के साथ बॉलीवुड में इस तरह की घटना आज भी होती है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक बार उन्हें भी बॉलीवुड के एक बड़े कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने ऑफिस में बुलाया था। अभिनेत्री अपनी बहन के साथ उसके ऑफिस पहुंची हुई थी। अभिनेत्री ने बताया कि वो व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसने कई बड़े एक्टर्स की कास्टिंग की है। वो अभिनेत्री को भी बड़े प्रोजेक्ट दिलाने की बात कर रहा था।
एक्ट्रेस बताती है कि बात करते हुए ही अचानक उसने कहा कि मुझे अपने पूरे कपड़े निकालने होंगे ताकि वो मेरे शरीर का आंकलन कर सके। अभिनेत्री के अनुसार कास्टिंग डायरेक्टर कह रहा था कि अगर मुझे रोल चाहिए तो यह करना होगा। मैंने इसे करने से मना कर दिया, और अपनी बहन को ले कर ऑफिस से बाहर आ गयी। इसके बाद भी वो व्यक्ति काफी समय तक मुझे मैसेज करता रहा और अपने ऑफिस में बुला रहा था। बाद में मुझे उस व्यक्ति को ब्लॉक ही करना पड़ा।