Skip to content
Moto News
Menu
  • Home
  • News
  • Astrology
  • Entertainment News
  • Religion
  • Lifestyle
  • Viral
  • Uncategorized
Menu

इस राशि के अच्छे दिन आने वाले हैं, धन आयेगा ओर परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे

Posted on October 13, 2022

मेष राशि :दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. ज़रुरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे. निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय.

वृषभ राशि : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपको किसी व्यक्ति से कुछ नया करने की प्रेरणा मिल सकती है. आप जो भी नया काम शुरु करेंगे, उसमें सफलता जरुर मिलेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर बना रहेगा. इस राशि के वैज्ञानिकों के लिए आज का दिन बेहतर है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट आज पूरा हो सकता है. बदलते मौसम का लुफ्त उठायेंगे. किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है. दोस्त के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर मिल सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ब्राहमण को वस्त्र दान करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा.

मिथुन राशि : अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है. विरोधी व प्रतिद्वंदी नरम पड़ेंगे. धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है. किसी महिला के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. मन अशांत रहेगा आपके मन की दुविधापूर्ण स्थिति से आप असंतुष्ट रहेंगे. व्यापार धीमा चलेगा. जोखिम न उठाएं. संतान पक्ष की चिंता होगी. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी हो सकती है. प्रेम सम्बंधो के लिए यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है. सजग होकर सही मौके का इंतजार करें. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें.

कर्क राशि :अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे. रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा. अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी.

सिंह राशि : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज दूसरों पर अपनी राय न थोपें. नए लोगों से आपकी दोस्ती हो सकती है. पैसों के मामलों में आप थोड़ी चिंता कर सकते हैं. आज कोई काम करने में हड़बड़ी ना करें. बिजनेसमैन आज अगर कोई नया काम पार्टनरशिप में शुरु करना चाहते हैं तो बड़ों की सलाह लेकर करें. किसी खास विषय पर कुछ भी कहने से आपको बचना चाहिए. वाद-विवाद या बहस की स्थिति बन सकती है. मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन अच्छा बीतेगा.

कन्या राशि : आज यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फायदेमंद होगी. कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए कुछ कुछ वैसा ही दिन है. शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे. मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे, ऐसा गणेशजी कहते हैं. आज मन खुश और शांत रहेगा. जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी. प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं. आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि : सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे.

वृश्चिक राशि : आज आपका दिन शानदार रहेगा. सरकारी ऑफिस में फंसा हुआ काम आज पूरा हो सकता है. किसी बड़े अधिकारी का सहयोग भी मिलेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के कई जरूरी मसले आज निपटा सकते हैं. आप समाजसेवा के कामों में व्यस्त रहेंगे. खुद को पॉजिटिव रखेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. गौ माता की सेवा करें, आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.

धनु राशि : आज का दिन भावनात्मक रहेगा. आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है. घरेलू काम थका देने वाला होगा. नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आज दिन की शुरुआत खराब हो सकती है, लेकिन शाम होते-होते सब सुधर जाएगा. जीवनसाथी के साथ मधुर रिश्ते बनेगे. दोस्तो के साथ अनबन होने का योग हैं. वाणी पर संयम रखें. बेरोजगारों को भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं. स्वयं को जरूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें. अपने मेहमानों से खराब बर्ताव न करें.

मकर राशि : आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. नई परियोजनाओं को आरम्भ करने के लिए शुभ दिन है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं.

कुंभ राशि : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपनी बात और काम करने के तरीके से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं, ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. कुछ लोग आपकी मदद भी कर सकते हैं. इस राशि के साहित्य से जुड़े लोगों के जीवन में आज सकारात्मक बदलाव आ सकता है. आर्थिक मामलों में खुद पर भरोसा बनाये रखें. लोगों के सहयोग से आपको फायदा हो सकता है. मंदिर में ताजे फल दान करें, जीवन में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे.

मीन राशि : आज का दिन भाग दौड़ भरा हो सकता है. आज आपको घर वालों व मित्रों के नकारात्मक स्वभाव को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. स्वजनों के साथ भेंट करने से मन आनंदित हो जायेगा. आज आपके प्रेम संबंधों मे मधुरता आएगी. विरोधी परास्त होंगे. धनलाभ होगा. तन-मन की स्वस्थता के साथ आज का खुशहाल दिन आपको विविध लाभों का उपहार देगा. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. यात्रा के अवसरों के लिए बहुत ही खुले दिल से स्वागत करे ये धन कमाने का एक बेहतरीन मौका है. जो लोग अध्यन कर रहे है उन्हें अप्रत्याशित स्रोतों से अद्भुत अवसर मिल सकते है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • अनुपमा अपडेट: अनुज और अनुपमा हुई लापता क्या वापिस मिलेंगे दोनों ?
  • ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल
  • पहली बार हवाई जहाज में बैठी 62 साल की महिला किसान, फिर जो हुआ वह देख भावुक हो गया पूरा इंटरनेट
  • 50 साल की उम्र में अनुपमा बनेगी मां? कहानी में आएंगे बड़े ट्विस्ट
  • पठान के ‘बेशर्म रंग’गाने पर लड़की ने अपने डांस से कर दी दीपिका पादुकोण की छुट्टी, लोगों ने पूछा- आप क्यों नहीं थीं गाने में?

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

©2023 Moto News | Design: Newspaperly WordPress Theme