साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉदफादर बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं कर पाई . चिरंजीवी (Chiranjeevi) और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी भी फिल्म नईया को पार नहीं लगा पाई है. फिल्म 5 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक दिया था बावजूद इसके फिल्म की अब तक की कमाई 100 करोड़ तक का आंकड़ा तक नहीं छू पाई है|
गॉडफादर फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन मेगास्टार चिरंजीवी की ये फिल्म अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही।। . फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से लगाए अंदाज़े के अनुसार गॉडफादर (Godfather) बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखी|
रविवार वीकेंड पर फिल्म गॉदफादर की कमाई में मामूली बढ़त तो जरूर देखने को मिली लेकिन मेगास्टारर होने के नातेइससे जयदा की उम्मीद की जा सकती थी चिरंजीवी और सलमान की फिल्म गॉदफादर ने रविवार वीकेंड पर 1.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया बड़े बजट की मूवी के हिसाब से ये आंकड़ा काफी कम है सोमवार को भी फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 55 लाख की कमाई की है|
गाड़फाथेर की शुरुआत ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई करने की वजह से फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गयी 13वें दिन के कलेक्शन को मिलाते हुए फिल्म का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71.25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है|