बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ‘कॉफी विद करण-7’ में पहुंची। करण जौहर के शो में गोरी खान के साथ मशहूर अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी शामिल हुई।
ऐसे में इन तीनों बॉलीवुड पत्नियों ने अपने पतियों के बारे में कई खुलासा किए। इसी दौरान गोरी खान ने बताया कि कैसे शाहरुख खान की पत्नी बनने के बाद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा? इसके अलावा गोरी ने बताया कि, लोगों ने उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया।
गौरतलब है कि गौरी खान एक मशहूर डिजाइनर है। इसके अलावा वह ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के तहत कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर चुकी है। करण जौहर के शो में गोरी ने कहा कि, ‘एक नए प्रोजेक्ट पर विचार करते समय, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुझे एक डिजाइनर के रूप में मानते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब यह उस तरह से काम नहीं करता है क्योंकि कई बार लोग शाहरुख खान की पत्नी के साथ काम करने के बोझ से नहीं झेलना चाहते। जिस वजह से अक्सर चीजें मेरे खिलाफ हो जाती थी।”
इसके अलावा गोरी खान शाहरुख खान के बारे में और भी खुलासे किए इस दौरान उन्होंने बताया कि, “हमारे घर पर जब भी कोई पार्टी होती है तो शाहरुख गेस्ट को कार तक छोड़ने जाते हैं और काफी देर तक उनसे वहीं बाहर ही बात करते रहते हैं। उस वक्त ऐसा लगता है कि पार्टी घर में नहीं, बल्कि घर के बाहर सड़क पर चल रही हैं। वह खुद तो बाहर चले जाते हैं और उनके पीछे पार्टी में सब उन्हें ढूंढने लगते हैं। जिसकी वजह से मैं परेशान हो जाती हूं।”
इस दौरान जब गौरी खान से पूछा कि, आप बेटी सुहाना खान को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हूं कि सुहाना 2 लड़कों को एकसाथ डेट ना करें। इसके अलावा गोरी खान ने बेटे आर्यन खान को हुई जेल के बारे में अनुभव साझा किया।
उन्होंने कहा कि, “जिससे हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन एक परिवार के रूप में हम साथ जहां खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम सभी अच्छे स्पेस में हैं। हम एक दूसरे से मिलने वाले प्यार को महसूस करते हैं। हमारे दोस्त, और बहुत सारे लोग जिन्हें हम नहीं जानते, ढेरों मैसेज हमें मिले और बहुत सारा प्यार हमें मिला। हमें इससे भाग्यशाली महसूस होता है। मैं सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की।”