बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी आए दिन चर्चा में रहती है। बता दें, सनी लियोन कई बार विवादों से भी घिर चुकी है। बता दें, आज सनी लियोन अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे विवाद जिनके कारण सनी लियोन का नाम काफी चर्चा में रहा. तो आइए जानते हैं उनके विवाद..
कंडोम एड को लेकर विवाद :- बता दें, सनी लियोन का नाम उस दौरान काफी चर्चा में रहा था जब उन्होंने कंडोम का विज्ञापन किया था. दरअसल यह विज्ञापन नवरात्रि के मौके पर किया था. ऐसे में लोग काफी भड़क उठे थे। इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में तो इसको लेकर काफी हंगामा हो गया था और कंडोम का विज्ञापन करने के लिए सनी लियोनी पर शिकायत दर्ज कर दी गई थी।
मधुबन गाने को लेकर छिड़ा था विवाद :- साल 2021 में सनी लियोन का गाना मधुबन आया था जिसको लेकर भी काफी बवाल मचा था। बता दे सनी लियोन का ये गाना राधा रानी पर आधारित है जिसके चलते लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कर दी थी। लोगों का कहना था कि मधुबन गीत पर सनी के अश्लील डांस से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
कपिल शर्मा को लेकर हुआ था विवाद :– बता दे साल 2013 में सनी लियोन को लेकर ये चर्चा था कि, उन्हें अपनी फिल्म के लिए द कपिल शर्मा शो में बुलाने से इंकार कर दिया गया था। हालांकि इस मामले में कभी भी सनी लियोन ने कुछ नहीं कहा. वहीं साल 2014 में वह फिल्म रागिनी एम एम एस 2 का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंची थी।
कमाल आर खान के साथ विवाद :- बता दें, कमाल खान अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने सनी लियोन के एक वायरल होते ट्वीट को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था, “ये लो… सनी लियोन कहती हैं- रेप कोई अपराध नहीं है, यह सिर्फ एक सरप्राइज सेक्स है।” हालांकि, सनी ने बाद में वायरल ट्वीट को पोस्ट करने से इनकार किया था.