हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया है। बता दें, रति अग्निहोत्री ने सिर्फ 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। लेकिन, उनके परिवार ने उनका कभी साथ नहीं दिया। हालांकि फिर भी रति अग्निहोत्री एक्ट्रेस बनने में कामयाब रही।
रति अग्निहोत्री ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। लेकिन, पिछले कई दिनों से रति अग्निहोत्री फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। आइए जानते हैं, रति अग्निहोत्री के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी। बता दें, रति अग्निहोत्री ने तमिल फिल्म ‘पुथिया वारपुगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
कहा जाता है कि, रति अग्निहोत्री ने जब एक्ट्रेस बनने का निर्णय लिया था। तब उनके परिवार वालों ने उनका साथ नहीं दिया था। लेकिन, फिर भी रति ने अपने परिवार के खि’लाफ जाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाया। वह एक मशहूर अभिनेत्री के रूप में पॉपुलर हुई। तमिल फिल्मों के बाद रती अग्निहोत्री ने बॉलीवुड फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में काम किया।
साल 1981 में रिलीज हुई यह फिल्म उस दौर की सबसे सुपरहिट फिल्म थी। और रति अग्निहोत्री को इस फिल्म के जरिए काफी सफलता हाथ लगी थी। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें इस फिल्म के बाद कई बॉलीवुड फिल्में ऑफर हुई। बात करें उनके करियर की तो उन्होने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है।
अपने करियर में रति ने मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती जैसी कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद रति अग्निहोत्री ने साल 1985 में बिजनेस और आर्किटेक्ट अनिल विरवानी के साथ शादी रचा ली।
शादी के बाद इनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। लेकिन, इसी बीच रति अग्निहोत्री और उनके पति में ल’ड़ाई झ’गड़े होने शुरू हो गए। फिर यह झ’गड़े इतनी ज्यादा बढ़ गए कि, दोनों के बीच मा’रपीट होने लगी। और साल 2015 में रति ने अपने पति के खि’लाफ जा’न से मा’रने की ध’मकी देने जैसे आ’रोप लगाए। और शि’कायत दर्ज की।
एक इंटरव्यू के दौरान रति ने अपने पति के बारे में बताया था कि, “मैं लंबे समय तक पति के जु’ल्म को सहती रहीं। लेकिन, जब सारी हदें पार हो गईं तो मैंने अपने रिश्ते को ख’त्म करने का फै’सला किया। रति के मुताबिक, वो सिर्फ अपने बेटे ‘तनुज’ की खातिर इतने सालों तक चुप रहीं। क्योंकि, वो बेटे को किसी भी हाल में झ’गड़े से दूर रखना चाहती थीं।”
बता दे, रति अग्निहोत्री के बेटा तनुज विरवानी खुद एक मशहूर अभिनेता हैं। जिन्होंने साल 2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लव यू सोनियो’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘पुरानी जींस’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।