आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो हर दिन अपने एक से एक फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। अपनी खुबसूरत और बोल्ड फोटों की वजह से वे अक्सर सुर्खियाँ बनाने में कामयाब रहती हैं। उनके डाले गए लगभग हर फोटों किसी ना किसी वजह से खबर बन ही जाते हैं।
इतना ही नहीं वे जब भी कोई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो वो डालते ही वायरल हो जाती है। इन दिनों भी उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान की बेटी इरा खान ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों में वे अपनी अदाओं के ज़रिये लाखों लोगों की धडकनों को बढ़ा रही है। यही वजह है कि इस पोस्ट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वायरल हो रही इरा खान की इन तस्वीरों में वे गोल्डन शिमर ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इन फोटो में बालों को साइड पोनीटेल लुक दे रखा है। वहीं उन्होंने ब्लैक लॉन्ग शूज इस ड्रेस के साथ पहने हुए हैं। फोटो में इरा इस ड्रेस में झूमती हुई नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों में इरा बेहद ग्लेमरस और बोल्ड लुक देती हुई दिखाई दे रही है जिस पर देखने वाले अलग अलग तरह से अपना प्यार लुटा रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही हो, इससे पहले उन्होंने अपनी एक बेहद ही बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी जिसमें वे यलो कलर की बिकनी में नज़र आ रही थी। यह फोटो स्विमिंग पूल के अन्दर का था जिसमें वे बेहद ही बोल्ड पोज़ देती हुई नज़र आ रही थी। इस फोटों को भी दर्शकों को काफी प्यार मिला था। लोगों ने इस पर भर भर कर कमेंट किये और फट से इस फोटो को वायरल कर दिया।
वहीं अगर इरा के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो बताया जा रहा है कि वे अपने पिता के कोच को इन दिनों डेट कर रही हैं। यह इरा के जीवन में आये नए व्यक्ति है, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर की फिटनेस का ध्यान रखने वाले उनके कोच नुपुर शिखर को इरा अपना दिल दे बैठी है। बताया जा रहा है कि पिछले छः महीने से यह एक दुसरे को डेट कर रहे हैं।