अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी को आज भला कौन नहीं जानता। महिमा चौधरी ने फिल्म ‘परदेस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान मुख्य किरदार में नजर आए थे।
साथ ही दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वहीं महिमा चौधरी अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। और अपनी एक्टिंग का ज’लवा बरकरार रखा। लेकिन, इसी बीच महिमा चौधरी एक हा’दसे का शि’कार हो गई।
और उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। हाल ही में, महिमा चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कुछ अ’नसुने राज खोले हैं। जिसे सुनने वाला चौ’क सकता है। दरअसल, महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत के दौरान हुए कि’स्से के बारे में साझा करते हुए बताया कि, अब बॉलीवुड में काफी बदलाव आ चुका है।
पहले अभिनेत्रियों की स्थिति कुछ और ही थी। उन्होंने बताया कि, पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों की पर्सनल लाइफ पर अधिक ध्यान दिया जाता था। बल्कि, उनकी काबिलियत के बारे में तो कोई पूछता भी नहीं था। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने खु’लासा करते हुए बताया कि, “पहले फिल्म मेकर्स व’र्जिन हीरोइन को अपनी फिल्मों में कास्ट किया करते थे।
मगर अब चीजें बदल गई हैं। यदि कोई अभिनेत्री किसी के साथ रि’लेशनशिप में रहती थी। तो इसका सीधा असर उसके काम पर पड़ता था। यदि कोई अभिनेत्री किसी को डे’ट भी कर रही होती। तो लोग लिखते थे कि, उन्हें व’र्जिन एक्ट्रेस की तलाश है। जिसने किसी को कि’स तक ना किया हो । ऐसे में यदि किसी एक्ट्रेस की शादी हो गई, तो वह फिर अपना फिल्मी कैरियर भूल ही जाए।”
बता दें, महिमा चौधरी फिल्म ‘दिल क्या करें’ की शूटिंग कर रही थी। तब उनका बहुत ही भ’यानक ए’क्सीडेंट हो गया था। जिसमें उन्हें गं’भीर चो’ट आई थी। महिमा चौधरी ने खुद इस बात का खु’लासा करते हुए बताया था कि, कार के शीशे उनके चेहरे में बु’री तरह धं’स गए थे। जब उनका इलाज किया गया तो उनके चेहरे में से करीब 67 कांच के टु’कड़े निकाले गए।
जिसकी वजह से उनका चेहरा बु’री तरह ख’राब हो गया था। फिर वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर चली गई। बता दे महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी के साथ शादी कर ली। लेकिन, इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। इन दिनों महिमा चौधरी अपनी बेटी एरिनिका के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है।