नेहा कक्कड़ के दुश्मन: बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ यूं तो अपनी आवाज के जादू से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन हर सितारे की तरह इंडस्ट्री की रॉकस्टार की भी बॉलीवुड में कई सेलेब्स से पटरी नहीं खाती। बॉलीवुडलाइफ की इस खास रिपोर्ट में जानें ऐसे सितारों के बारे में जो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) फूटी आंख नहीं भाते हैं। इस लिस्ट में सिंगर के एक्स हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से लेकर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) तक का नाम शामिल है।
फाल्गुनी पाठक: नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की इन दिनों काफी नोकझोंक चल रही है। दरअसल नेहा ने हाल ही में 90 के दशक के सुपरहिट सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ को रिक्रिएट किया है, जिसके बाद फाल्गुनी पाठक का नेहा पर गुस्सा फूट पड़ा है। फाल्गुनी लगातार नेहा से जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
फाल्गुनी पाठक ने कही ये बात: एक इंटरव्यू के दौरान फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ को लेकर कहा कि उन्हें यह गाना सुनकर उल्टी आ गई थी। साथ ही फाल्गुनी ने कहा था कि अगर उनके बस में होता तो वह नेहा के खिलाफ केस दर्ज करवाती।
हिमांश कोहली: हिमांश कोहली भी नेहा कक्कड़ के जानी दुश्मन हैं। नेहा कक्कड़ और हिमांश के ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि नेहा और हिमांश ने 4 साल के लंबे रिश्ते के बाद ब्रेकअप कर लिया था। आज नेहा हिमांश की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती हैं।
डिप्रेशन के दौर से गुजरी थीं नेहा कक्कड़: 4 साल के रिलेशनशिप के दौरान एक दौर ऐसा आया कि नेहा और हिमांश के रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो गया। इसके बाद सिंगर डिप्रेशन के बुरे दौर से गुजरी थीं। नेहा कई बार शोज के दौरान फूट-फूट रोई भी थीं।
गौरव गेरा: बता दें कि नेहा कक्कड़ के दुश्मनों की लिस्ट में कॉमेडियन गौरव गेरा का नाम भी शामिल है। दरअसल गौरव और कीकू शारदा ने मिलकर नेहा कक्कड़ के छोटे कद का मजाक उड़ाया था, जिसको लेकर सिंगर का गुस्सा फूट पड़ा था।
गौरव ने मांगी थी माफी: नेहा कक्कड़ ने गौरव गेरा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि बाद में कॉमेडियन ने सिंगर से माफी मांगी थी।
अनु मलिक: नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं। इस दौरान अनु मलिक ने नेहा कक्कड़ की सिंगिंग का काफी मजाक उड़ाया था। लेकिन अब दोनों में सबकुछ ठीक हो गया है।
उदित नारायण: उदित नारायण भी नेहा से पंगा ले चुके हैं। दरअसल जब संतोष आनंद ‘इंडियन आइडल’ में आए थे तो नेहा कक्कड़ ने उन खस्ता आर्थिक हालत देखकर 5 लाख रुपये मदद के तौर पर दिए थे। जिसको लेकर नेहा का उदित ने उनके ही शो में मजाक उड़ाया था।