बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस खूब पसंद करते हैं। जहां इन्होंने कई फिल्मों में एक साथ काम किया। तो वहीं निजी जिंदगी में भी इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खु’लासे किए, जिन्हें सुनकर फैंस भी दं’ग रह गए।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन उन्हें शादी के 48 साल बाद भी डां’टती रहती है। उन्होंने यह कि’स्सा पॉपुलर शो केबीसी में शेयर किया। दरअसल, हुआ यूं कि जब अमिताभ बच्चन केबीसी के 11वें सीजन को होस्ट कर रहे थे। तब उनसे शो में आए कंटेस्टेंट ने उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा था।
जिसके चलते उन्होंने इस दौरान कई निजी बातों का खु’लासा किया था। बता दें, पहले अमिताभ बच्चन शो के कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं कि, वह अपनी पत्नी के साथ किस तरह रहते हैं? इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहता है कि, उनका हमेशा झ’गड़ा होता रहता है। मैंने अपने फोन में पत्नी का नाम ‘सुनती हो’ के नाम से सेव करके रखा है।
इसके बाद खुद कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से सवाल करते हैं कि, वह अपनी धर्म पत्नी के साथ किस तरह से रहते हैं। और उन्होंने अपने मोबाइल में जया बच्चन का नंबर किस नाम से सेव किया है? इसके जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, अगर वो कभी अपनी शादी की सालगिरह भूल जाते हैं। तो फिर पत्नीजी हमारा म’जाक बनाती हैं।
कई बार तो हमें उन्हें डां’ट भी सुननी पड़ती है। इसलिए मैं एक सलाह दूंगा मैं आपको और बाकी सभी को भी कि, कभी किसी को अपनी शादी की डे’ट नहीं भूलनी चाहिए’। कंटेस्टेंट ने बताया कि, गलती किसी की भी हो माफी हमेशा उन्हें ही मांगनी पड़ती है। इस पर अमिताभ ने उनका साथ देते हुए कहा कि- ”हां ये बात एकदम सही है माफी तो पति को ही मांगनी पड़ती है।”
इसके अलावा अमिताभ ने बताया कि, “मैंने भी अपने फोन में जया का नंबर ‘JB’ के नाम से सेव कर रखा है।” बता दें, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून साल 1973 में शादी रचाई थी। इसके बाद इनके घर बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन का जन्म हुआ। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक साथ ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘जंजीर’, ‘सिलसिला’, ‘अभिमान’, ‘शोले’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।