बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म फुटपाथ के जरिए फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था। लेकिन फिर साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी ने एक अलग ही पहचान हासिल की। इन दिनों अभिनेता जम्मू कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं।
इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाजी: इमरान हाशमी की फिल्म की शूटिंग का काम पहलगाम में चल रहा है। इसी बीच शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को पत्थरबाजों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब इमरान हाशमी शूटिंग खत्म करने के बाद सेट से निकले थे तब उन पर बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दी। खबरों की मानें तो जब एक्टर शाम को शूटिंग के बाद फिल्म की बाकी टीम के साथ पहलगाम की मेन मार्केट निकले थे। इसी बीच अचानक कुछ अनजान लोगों ने सभी लोगों पर हमला कर दिया। साथ ही सभी ने मिलकर उन सभी पत्थरबाजी की। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 दर्ज की है। घटना से संबधित मामले में अनंतनाग पुलिस ने एक शख्स की पहचान की। इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में भी हुई थी। इस दौरान एक्टर 14 दिनों तक श्रीनगर में थे। तेजस देऊस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान के अलावा सई तमहांकर और जोया हुसैन नजर आएंगी।
‘सीरियल किसर’ हैं इमरान हाशमी: इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर में कई मशहूर फिल्में दी हैं। फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों में उन्हें बेहतरीन अभिनय के दम पर तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन भी प्राप्त किया है। एक्टर अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2005 में आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी। कहा जाता है कि इमरान की ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस को किस ना किया हो। इसलिए उन्हें बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ के नाम से जाना जाता है।