इमरान हाशमी इस देश के एक ऐसे एक्टर है जिनकी छवि अलग ही है, वही सनी लियोन से तो आप सब वाकिफ है ही। अगर मै कहूँ कि इन दोनों का एक बच्चा भी है तो क्या आप मेरी बात पर विश्वास करेंगे ? शायद नहीं। मगर बिहार से जो खबर इन दिनों आ रही है उस पर तो आप यकीन करेंगे ही।
I swear he ain’t mine 🙋🏼♂️ https://t.co/ARpJfqZGLT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 9, 2020
बिहार भारत का एक ऐसा प्रदेश है जहाँ से अक्सर अनोखी खबर आती रहती है। मगर इस बार जो खबर बिहार से आ रही है उसने सबको हैरानी से भर दिया है। दरअसल बिहार के मुजफ्फर जिले से ऐसी खबर आ रही है जो आपको हंसाएगी भी और सोचने पर मजबूर भी करेगी।
@SunnyLeone @emraanhashmi is your son??? In Bihar viral an application form part 2 where mentioned mother and father name that’s your.???????????????? pic.twitter.com/FVyYC5gN7D
— sonu_kashyap (@KrKashyap15) December 9, 2020
दरअसल कहते है कि बिहार के लोग आनंद में रहते हैं मगर कई बार यह आनंद इतना भयंकर हो जाता है कि वो इन्टरनेट पर वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ किया है मुजफ्फरपुर के “बीआरए बिहार विश्वविद्यालय” में बीए पार्ट टू के एक छात्र ने, दरअसल इस छात्र ने अपनी परीक्षा फॉर्म भरते हुए पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिखा है, तथा माँ के नाम की जगह पर सनी लियोन भरा है। वहीं एड्रेस के सामने चतुर्भुज स्थान लिखा है जो कि मुज्जफरपुर का रेड लाईट एरिया है। यह अभूतपूर्व जानकारी भरने वाले इस छात्र का नाम कुंदन कुमार बाताया जा रहा है। इसी छात्र की यह शरारत इन दिनों इन्टरनेट पर काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है।
I swear he ain’t mine 🙋🏼♂️ https://t.co/ARpJfqZGLT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 9, 2020
वहीं इस खबर के सामने आते ही एक्टर ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया है। दरअसल इमरान हाशमी ने इस खबर को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि मै कसम खा कर कहता हूँ कि “यह मेरा नहीं है।” इमरान हाशमी की इस मजेदार प्रतिक्रिया पर भी लोग जम कर मजे ले रहे हैं, और इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेज गति से फ़ैल रही है। हालांकि अभी तक इस पर एक्ट्रेस सनी लियोन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
I swear he ain’t mine 🙋🏼♂️ https://t.co/ARpJfqZGLT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 9, 2020
वहीं इस पूरे मामले पर बयान देते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राम कृष्ण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले के आदेश दे दिए हैं। उनके अनुसार यह एक शरारत है जो बच्चे के द्वारा ही की गयी है, जांच के बाद जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जायेगी।