बॉलीवुड के महान कलाकार अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है। आज अनुपम खेर बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ा मुकाम रखते हैं और लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं। बता दें, अनुपम खेर ने साल 1982 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आगमन’ से बॉलीवुड दुनिया की तरफ रुख किया।
लेकिन उन्हें फिल्म ‘सारांश’ से कामयाबी मिली। बता दे इस फिल्म में महज 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने एक बूढ़े शख्स का रोल किया था जिसके माध्यम से उन्हें काफी तारीफें मिली थी और उन्होंने इस रोल को बहुत ही शानदार तरीके से अदा किया था। बता दे अनुपम खेर ने मशहूर अभिनेत्री किरण खेर के साथ शादी रचाई है।
किरण खेर पहले से ही शादीशुदा थी और वही अनुपम खेर भी शादी रचा चुके थे। लेकिन फिर भी यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और इन्होंने पहली शादी करने के बावजूद दूसरी शादी रचा दी। कहा जाता है कि, अनुपम खेर और किरण खेर की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। यह दोनों इस दौरान एक थिएटर के चलते मिले थे जिसके बाद इनकी दोस्ती हुई।
फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद इस जोड़ी ने शादी रचाने का फैसला किया। अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी रचाई थी।बता दे अनुपम खेर से पहले किरण खेर की शादी मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन गौतमी बेरी के साथ हो गई थी। इस शादी से किरण खेर को बेटा सिकंदर पैदा हुआ था इसके बाद ही उनकी मुलाकात अभिनेता अनुपम खेर से हुई थी।
अनुपम खेर से शादी करने के लिए किरण खेर ने अपने पहले पति गौतमी को तलाक दिया था। कहा जाता है कि शादी के बाद गौतमी और किरण खेर में अनबन होती रहती थी जिसके चलते उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। अनुपम खेर ने भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था, इसके बाद उन्होंने किरण खेर को अपनी दुल्हन बनाया था।
बता दे किरण खेर और अनुपम खेर की शादी को करीब 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आज भी ये जोड़ी नई नवेली जोड़ी की तरह रहती है और अक्सर प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। गौरतलब है कि किरण खेर ओम शांति ओम, देवदास, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। वही मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपने करियर में करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बता दे अनुपम खेर को अपने करियर में कई अवॉर्ड भी मिले हैं। उन्होंने अपने करियर में हर किरदार निभाया. फिर चाहे वह कॉमेडी किरदार हो या फिर विलेन का किरदार हो। उन्होंने अपने हर एक किरदार से लोगों का दिल जीता।