बिग बॉस बीते दिनों अपने लड़ाई-झगड़ों और कंट्रोवर्सी के चलते चर्चा में रहा। जिसके बाद अब जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। वहीं इस बीच कंटेस्टेंट्स की एविक्शन लोगों को हैरान कर रही है। हाल ही राखी को शो से आउट कर दिया गया था। जिसके बाद देवोलिना भट्टाचर्जी और अभिजीत बिचुकले को भी शो में एविक्शन झेलना पड़ा और वे बाहर हो गए। शो से आउट होने के बाद देवोलिना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कई बातें बताती नज़र आ रही हैं। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। साथ ही उनकी पोस्ट पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
दरअसल, देवोलिना ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनके लाइव सेशन की वीडियो है। जिसमें वो अपने फैंस से बात करती नज़र आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने स्वास्थ्य पर भी बात करती हैं। वो बताती हैं कि बिग बॉस के दौरान लगी उनकी चोट इतनी गंभीर हो गई है कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि उस दौरान तो उन्हें मामूली चोट आई थी। लेकिन धीरे-धीरे ये गंभीर हो गई है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में उन्हें सर्जरी करवाना ही पड़ेगा।
आपको बता दें कि बिग बॉस में अन्य टास्क की तरह कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था। जिस दौरान एक्ट्रेस एक पोल से बंधी हुई खड़ी थी और ये करीब 15 घंटे चला था। ऐसे में एक ही पोजीशन में रहने की वजह से उन्हें अंदरूनी चोटें आ गई थी। जिसके बाद उन्हें कुछ दिक्कतें होने लगी। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद जब उन्होंने डॉक्टर्स से संपर्क किया तो उन्हें एमआरआई करवाने की सलाह दी गई। जिसके बाद अब उन्हें सर्जरी करवाना होगा। वीडियो के दौरान ये सब बताते हुए देवोलिना काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं। ऐसे में फैंस को उनकी चिंता है।
खैर, बात करें रिएलिटी शो बिग बॉस की तो वहां मुकाबला धीरे-धीरे काफी टफ होता जा रहा है। जहां शानदार खेल प्रदर्शन के बावजूद कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी जगह नहीं बना पाए। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर पाता है।