बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंतिम’ (Antim : The Final Truth) की रिलीज़ के साथ ही फैंस का इंतज़ार खत्म हो चुका है। भाईजान और उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की इस फिल्म को लोगों की तरफ से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बॉडीगार्ड शेरा पर भड़कते नज़र आ रहे हैं।
हैरानी वाली बात तो ये है कि सलमान खान ने ये वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उनके बॉडीगार्ड शेरा भाईजान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim : The Final Truth) का डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। वहीं सलमान उनके सामने खड़े नज़र आ रहे हैं। इस बीच शेरा कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसे देख सलमान कहते हैं, ‘अब तो तू गया।’ दरअसल, शेरा डायलॉग बोलते समय बिल्कुल एक्शन में आ जाते हैं और खुद क्रेडिट लेने लगते हैं। जिस पर सलमान मुस्कुराने लगते हैं और मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं- अब तो तू गया।
बता दें कि सलमान (Salman Khan) का ये पोस्ट फिल्म की रिलीज़ से पहले का है। ऐसे में सलमान ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लोगों को फिल्म की रिलीज़ डेट याद दिलाई है। उन्होंने लिखा, “कल आ रही है ‘अंतिम’। ‘’ इसके साथ ही उन्होंने शेरा को भी टैग किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में सलमान की एक्स गर्लफ्रैंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने सलमान की इस पोस्ट पर हंसने वाला इमोजी शेयर किया है। जिसे कई लोगों ने लाइक किया है।
वहीं, अगर बात करें सलमान और आयुष की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim : The Final Truth) की तो ये फिल्म बीते 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) और आयुष (Aayush Sharma) के साथ महिमा मकवानी (Mahima Makwani) भी लीड रोल में हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरी ये फिल्म हर किसी को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने डायरेक्ट किया है जबकि सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में आयुष का बिल्कुल अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। जिसे देख माना जा रहा है कि एक्टर इस फिल्म के साथ अपने करियर की अच्छी शुरुआत कर पाएंगे।