Skip to content
Moto News
Menu
  • Home
  • News
  • Astrology
  • Entertainment News
  • Religion
  • Lifestyle
  • Viral
  • Uncategorized
Menu

भगवान शिव की कृपा से इन राशि वालों को मिल सकती है करियर में उन्नति, जानिए अपना दैनिक राशिफल

Posted on October 13, 2022

मेष राशि :अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे.

वृषभ राशि :आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. दोस्तों और परिचित लोगों के साथ समय बिता सकते हैं. प्रेम प्रसंग शुरू होने की संभावना बन रही है. सामाजिक मामले में पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मदद मिलेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. दूसरों की तारीफ करें और खुले मन से बात करें, आपको भी लाभ मिलेगा. परिवार का भी पूरा समर्थन आपको मिलेगा. ब्राहमण को कुछ दान करें, आपको धन लाभ होगा.

मिथुन राशि :आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं. हर बात पर आपको काफी बारीकी से विचार करना चाहिए. आसपास के लोग आपसे किसी न किसी मामले पर सलाह ले सकते हैं. दूसरों की मदद करने के मौके आपको मिल सकते हैं. नकारात्मक चिंताएं उत्साह में कमी लाएंगी, क्रोध पर काबू रखें और आवेश में कोई निर्णय न लें. अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुकसान पहुँचाएंगे. हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है.

कर्क राशि :आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छाँव हमेशा नहीं रह सकती. किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे.

सिंह राशि: आज आपका दिन शानदार रहेगा. कोई नया काम शुरू करने और समस्याओं को सुलझाने के लिहाज से दिन बेहतर है. परिवार के किसी जरुरी काम से आपको आउट ऑफ स्टेशन जाना पड़ सकता है. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कामयाबी जरूरी मिलेगी. अपने घर के बुजुर्गों को किसी धार्मिक स्थल पर ले जाने का प्लान बना सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. अपनी बात कहने के लिए आज आप बहुत उत्सुक रहेंगे. मंदिर में भगवान का दर्शन करें, जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे.

कन्या राशि :आज किसी भी मौके को ना चूकें. व्यावसायियों को अपने कार्यक्षेत्र या मित्रों की ओर से अच्छी खबर मिलने की संभावना है. इन अवसरों को हाथ से ना जाने दें. इन सफलताओं से आर्थिक लाभ भी मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. मनोबल बढेगा. आज आपको आराम करने और करीबी दोस्तों व परिवार के साथ खुशी के कुछ पल बिताने की जरूरत है. केवल एक दिन को नजर में रखकर जीने की अपनी आदत पर काबू करें और जरूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें. आत्मिक संतोष रहेगा. अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.

तुला राशि :आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है. इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें. आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है.

वृश्चिक राशि :आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. स्वास्थ्य आज फिट एण्ड फाइन रहेगा. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा. बिजनेस से जुड़े कागजी काम आज पूरे होंगे. आज आपकी कई तरह के लोगों से मुलाकात भी होगी. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

धनु राशि :आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी. कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें. व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी. किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे. देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा. घर में परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता लेंगे. धन लाभ का योग है. कार्य में यश मिलेगा. प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर सकेंगे. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. पिता से व्यावसायिक मार्गदर्शन मिल पाएगा. अपने काम में पूरी सजगता रखें. पूंजी निवेश करना लाभदायी रहेगा. आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें.

मकर राशि :सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें.

कुंभ राशि : आज पिता के बताये हुए मार्ग पर चलेंगे, तो सफलता जरुर हासिल होगी.किसी पुरानी बात को लेकर परेशान होने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे. अचानक किसी पार्टी में जाना पड़ सकता है. आज अपना मोबाइल फोन अच्छी तरह से चार्ज कर लें, कोई जरूरी कॉल आ सकता है. शाम को इवनिंग वॉक आपकी सेहत के लिये बेहतर रहेगी. दिन भर अपने पास एक पीला रुमाल रखें, आपको खुशी और सफलता मिलेगी.

मीन राशि : आज आपका तनाव दूर होगा. आपके काम में आ रही रूकावटें दूर होंगी. विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपके लिए संकट खड़ा कर सकता है. कार्य व व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा की कुछ कमी आयेगी. किसी मनोहर स्थल पर प्रवास-पर्यटन का आयोजन कर सकेंगे. नौकरी वाले कुछ लोगों को अचानक स्थान परिवर्तन की सम्भावना है. नाजुक संबंधों में भावनात्मक तालमेल बिठाने का प्रयत्न करें. आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. बच्चे घर में उत्साह और खुशीयों की सौगात लाएंगे. अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें इससे कोई स्थायी सफलता मिल जाएगी.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • बॉलीवुड इन 8 बड़ी अभिनेत्रियों को है शराब पीने का शौक,एक तो शराब के साथ…
  • निकितन धीर -कृतिका सेंगर ने बेटी देविका संग शेयर किया परफेक्ट फैमिली फोटोज की झलकियाँ
  • Deepika Padukone का एयरपोर्ट लुक कॉपी कर रही हैं शाहरुख की लाडली Suhana Khan? देखें PICS
  • तेरे इश्क में घायल की काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टाचार्जी चिल स्टाइल में किया डांस देखिये वीडियो
  • रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं अनुपमा की ‘बेटी’ पाखी, देखें तस्वीरें…

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

LOREM IPSUM

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus voluptatem fringilla tempor dignissim at, pretium et arcu. Sed ut perspiciatis unde omnis iste tempor dignissim at, pretium et arcu natus voluptatem fringilla.

©2023 Moto News | Design: Newspaperly WordPress Theme