नए दौर की अभिनेत्रियों में सबसे चर्चित जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। हालांकि अन्य अभिनेत्रियों जितना तो जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर अपना वक्त नहीं बिताती, हालांकि इतना एक्टिवेट नहीं होने के बाद भी सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर के काफी फॉलोवर्स हैं।
यही वजह है कि जब भी वे कोई पोस्ट शेयर करती है तो उस पर काफी चर्चा होती है। इन दिनों एक बार फिर जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सर्क्युलेट हो रहा है। जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें श्रीदेवी की लाडली बेटी कूल और स्पोर्टी लुक में नज़र आ रहीं हैं। वीडियो में जाह्नवी अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हुए साइकिलिंग करती हुई नजर आ रही है।
हालांकि यह वीडियो इस लिए भी सर्क्युलेट हो रहा है क्योंकि इस वीडियो को ध्यान से देखने पर आपकी कुछ अलग देखने को मिलता है। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी अपने मोबाइल को ब्रा में रख कर साइकिलिंग करती हुई दिख रही हैं, इसके साथ ही वे अच्छी तरह से इसे मैनेज भी कर रहीं हैं। वीडियो पर कुछ लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि शायद जाह्नवी कपूर पुराने जमाने की महिलाओं से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। गौरतालब है कि पहले महिला अपनी अधिकतर कीमती चीजें ब्लाउज में ही रखा करती थी। जाह्नवी ने भी उन्हीं से प्रभावित हो कर अपने मोबाइल के लिए खास जगह ढूंढी है।
इसके साथ ही जाह्नवी कपूर ने अपने मोबाइल से एयर फोन भी अटैच कर रखें है। और गाने सुनते हुए वे साइक्लिंग का लुफ्त उठा रहीं हैं। ब्रा के स्ट्रैप में रखा उनका मोबाइल फोन दोनों तरफ से आसानी से दिखाई दे रहा है। अपने इस लेटेस्ट स्टाइल के साथ जाह्नवी काफी कुल लग रही है। यह हैरत की बात नहीं होगी कि कई युवा जाह्नवी के इस स्टाइल को अब फॉलो करने वाले हैं।
इस वीडियो में अगर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के लुक की बात करें तो वे ब्लू कलर की ट्रैकपैंट और व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहने दिखाई दे रहीं हैं। इसके साथ ही बालों में उन्होंने सेंटर पार्टिंग करके प्लेट्स बना रखी हैं और चेहरे को उन्होंने ब्लैक कलर के मास्क के पीछे ढंक कर रखा है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले जाह्नवी मालदीव वेकेशन पर भी गई थीं। वहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस से साझा किए थे। उनकी मजेदार वेकेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।
जाह्नवी कपूर के काम कर बारे में बात करें तो वे आखरी बार बड़े पर्दे पर रूही फ़िल्म के ज़रिए नज़र आई थी। इस फ़िल्म में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली थी। आने वाले समय में जाह्नवी कपूर ‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2’ में अभिनय करती हुई बड़े पर्दे पर नज़र आएगी।