फिल्मों में दिखने वाली ज़िन्दगी में कितना अंतर होता है ना, कभी किसी फिल्म की कहानी इतनी खुशहाल होती है कि उससे ज़्यादा खुशहाल दुनिया में कुछ हो ही नहीं सकता। वहीं कुछ फिल्मों की कहानी इतनी मायूसी से भरी होती है कि हर दर्द उसके सामने छोटा लगने लगता है। इस अजीब कहानियों को ही शायद सिनेमा कहा जाता है। इन अजीब कहानियों को फिल्माते फिल्माते कई कलाकार अपनी निजी ज़िंदगी को भी अजीब बना डालते हैं। फिल्मी दुनिया में वैसे तो अजीब जैसा कोई शब्द रह ही नहीं गया है, इस दुनिया में अजीब को भी अब आम ही कहा जाता है। कब कोई अभिनेता किससे इश्क कर ले, किससे अलग हो जाये, किससे शादी कर ले, किससे तलाक ले ले और किससे फिर दूसरी शादी कर ले यह सब फिल्मी दुनिया वालों के लिए आम सी ही बात है। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी निजी जिंदगी भी इतनी ही अजीब है।
बॉलीवुड में जब भी एक परफेक्ट कपल की बात होती है तो उसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम सबसे पहले आता है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की इस जोड़ी के भी लाखों लोग फैन यही वहज है कि अधिकतर रियलिटी शो में इन दोनों को साथ में बुलाया जाता है। जिस एपिसोड में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ आ जाये उसकी टीआरपी हाई होना पक्का है। इनकी बॉन्डिंग को देख कर हर कोई रश्क करता है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर 2009 को एक दूसरे से शादी की थी।
राज कुंद्रा देश के बड़े बिजनेसमैन हैं, वहीं ऐक्ट्रेस का भी बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है। दोनों आज खुशी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम जहां वियान रखा गया है वहीं बेटी को समीशा नाम दिया गया है। राज से शादी करने के बाद शिल्पा शेट्टी बेशुमार दौलत की मालकिन भी बन गयी है। आज चाहे बॉलीवुड में उनके लिए ना के बराबर काम है, मगर उसके बावजूद भी उनकी गिनती एक अमीर अभिनेत्री के रूप में होती है। राज भी शिल्पा से बहुत प्यार करते हैं और उनका बहुत ख़्याल भी रखते हैं।
हालांकि बता दें राज कुंद्रा की यह पहली शादी नहीं है, राज जब शिल्पा से मिले थे उस दौरान वे पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद शिल्पा शेट्टी से शादी मनाई थी। आपको याद भी होगा राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने कुछ साल पहले काफी हंगामा भी किया था, उन्होंने अपने NRI बिजनेसमैन के साथ साथ शिल्पा शेट्टी को भी आड़े हाथों लिया था। उन्होंने शिल्पा शेट्टी को होम ब्रेकर तक कह डाला था। इसके अलावा भी उन्होंने एक्ट्रेस पर कई संगीन आरोप लागये थे।
उस वक्त राज कुंद्रा की पत्नी के बयान से इस कदर हंगामा बरपा था कि खुद राज को सामने आ कर स्थिति को संभालना पड़ा था। राज कुंद्रा ना सिर्फ सामने आए बल्कि उन्होंने उस वक्त मीडिया के सामने शिल्पा और उनके परिवार से माफी तक मांगी थी। यह वो समय था जब शिल्पा शेट्टी ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर कर रही थी, उन्होंने बिग ब्रदर का यह सीजन जीता भी था। इसके बाद लंदन में जब शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही थी तो राज उनके साथ ही मौजूद थे और उनकी मदद कर रहे थे।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। पहली ही मुलाकात में शिल्पा ने राज पर वो जादू चलाया जिससे वे कभी बाहर नहीं आ सके। हालांकि उस दौरान राज शादी शुदा थे उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कविता से शादी कर ली थी। कविता के पिता लंदन में एक बड़े बिजनेसमैन थे। राज और शिल्पा की नजदीकियों का सीधा असर कविता के जीवन पर भी पड़ने लगा। शिल्पा से मिलने के बाद राज कविता से दूर हो गए थे।
राज कुंद्रा की पत्नी कविता ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शिल्पा से मिलने के बाद राज पूरी तरह बदल गए थे। राज को उस दौरान शिल्पा के सिवा कुछ और सूझ ही नहीं रहा था। उन्होंने शिल्पा की वजह से मुझे और अपने परिवार दोनों को पूरी तरह से छोड़ दिया था। कविता के अनुसार शिल्पा से राज की नज़दीकियां बढ़ने के साथ साथ मुझ पर तलाक का दवाब भी बढ़ने लगा था। मीडिया सूत्रों के अनुसार माना जाता है कि जब राज ने कविता को तलाक के कागज भेजे थे तब उस दौरान कविता की बेटी दो माह की ही थी। राज ने कविता से तलाक लेने के बाद शिल्पा के साथ बॉलीवुड की सबसे महंगी शादी की थी।