बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साजिद पर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी एक्ट्रेसेस ही आरोप लगा रही थीं. लेकिन अब इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भी नाम जुड़ गया है
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साजिद पर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी एक्ट्रेसेस ही आरोप लगा रही थीं. लेकिन अब इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भी नाम जुड़ गया है. रानी ने साजिद को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं.
#Metoo के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस में देखकर कई एक्ट्रेसेस शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी गुस्सा निकाल रही हैं. इन एक्ट्रेसेस का कहना है कि शो के मेकर्स को एक #Metoo के आरोपी को इस तरह के बड़े प्लेटफॉर्म पर नहीं लाना चाहिए. अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद खान को लेकर हमला बोल दिया है.
रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में साजिद खान को देखकर बहुत गुस्सा आता है. इतना ही नहीं रानी ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें भी हैरेस किया. रानी बताती हैं कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय पर मैंने साजिद की टीम से संपर्क किया था. साजिद ने मुझसे फोन पर बात की और कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं.
इसके बाद साजिद खान ने मुझे कॉल करके अपने घर पर मुलाकात करने के लिए कहा. इसके साथ ही हिदायत दी कि फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को लेकर मत आना तुम अकेली ही आ जाना. इसी के साथ ही रानी आगे बताती हैं कि वो ‘बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली. मैं जुहू स्थित उनके घर पर गई थी, तो उनके घर पर वो अकेले थे. साजिद ने मुझसे पहले कहा कि तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूं. इसमें तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा. मुझे अपने पैर दिखाओ. उस दौरान मैं एक लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई थी, तो उन्होंने मुझसे पैर दिखाने को कहा. मुझे लगा शायद ऐसे ही होता है, मैंने घुटने तक अपने पैर दिखाए.’