बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों काफी चर्चा में है उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है कि वह सुर्खियों में बने हुए हैं अरबाज खान बॉलीवुड के मशहूर स्टार सलमान खान के भाई हैं और उनका पत्नी मलाइका अरोरा से तलाक हो चुका है!
मलाइका अरोरा और अरबाज खान 18 साल शादी के बंधन में रहे फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था लेकिन यह खबर जब उनके प्रशंसकों को पता चली एक तो वह हैरान रह गए इन दिनों मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही ह!अरबाज़ खान का छलका दर्द, बोले “बेटे से मिलने के लिए भी लेनी पड़ती मलाईका की अनुमति वहीं अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं एक पार्टी के दौरान मलाइका अरोरा और जॉर्जिया का आमना सामना हुआ दोनों गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले उस पार्टी में और बाज की बहन अर्पिता और मलाइका की बहन और अमृता अरोरा भी उपस्थित थे !
दरअसल अरबाज खान ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि “मैं इस समय अच्छी जगह पर हूं हर किसी के अपने परिदृश्य चुनौतियां उतार चढ़ाव खुशी और निराशा होती है मैं यह नहीं कह रहा हूं उनमें से कोई भी पूरी तरह से भूल गया है यह हमेशा रहेगा उन चीजों की भावना जो आप हासिल करना चाहते हैं जहां आप होना चाहते हैं वहां निराशा और पछतावा की तरफ ना देखें जीवन आगे बढ़ने का नाम है”! उन्होंने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं!
मलाइका का छलका दर्द: पिंकविला संग बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा, “जब मैंने तलाक का फैसला लिया और सिंगल मदर होने का निर्णय लिया तो मैं रुकी नहीं. उस समय, हम सभी को ऐसा लगता है कि आपके सिर पर पूरी दुनिया ने खत्म कर दिया है और अब आप अकेले किसी स्थिति को कैसे संभालेंगे. यह एक हर साधारण व्यक्ति सोचता है. ऐसा महसूस कर रहा होता है. कहीं न कहीं मैं यह भी जानती थी कि मुझे जिम्मेदारी उठानी होगी. मेरे पास बेटा है, वह बड़ा हो रहा है. उसमे मेरी बहुत जरूरत है. मैं उसके लिए एक सही उदाहरण होना चाहती थी. उसे सही दिशा दिखाना चाहती थी. मैं चाहती थी कि वह गलतियां करे, जिसके बाद मैं उसे सिखाऊं, क्योंकि बच्चे गलतियों से ही सीख लेते हैं.”
अरबाज ने कहा, ‘लोग कुछ चीजों को बहुत सारे समझौते के साथ बनाना पसंद करेंगे, चाहे वह आपका करियर हो, या रिश्ता हो. लेकिन, अगर आप उन लोगों से पूछें, तो क्या वे कुछ बेहतर नहीं चाहते, शायद हां. इंसान अभी भी ज्यादा चाहता हैं और आपके पास ऐसे लोग भी हैं जो कहते हैं कि मैं एक बेहतर पत्नी के लिए नहीं कह सकता था, मैं बहुत खुश हूं’. अरबाज ने आगे कहा, ‘मैंने 21 साल तक कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो सका लेकिन ठीक है. बहुत से लोग इतने वक्त तक कोशिश भी नहीं करते. वही एक्टर ने आगे कहा की जब सब कुछ ठीक होने लगता है तो तीसरा व्यक्ति आकर आपकी खुशिया उजाड़ जाता है.
वही अरबाज़ खान ने कहा हां मै रिलेशनशिप में हूं, और मुझे नहीं पता कि ये कहां जाने वाला है’. आपको बता दें कि इन पिछले काफी समय से अरबाज़ खान इटैलियन मॉडल, जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा भी एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.