बिग बॉस के घर से सफलता पाने वालीं चुलबुली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज आज पूरे देश में हिट हो चुकी हैं। शहनाज पंजाबी फिल्मों में तो काम करती ही हैं साथ ही उनके म्यूजिक अलबम भी काफी सफल रहे हैं। वहीं बहुत जल्द वो बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। शहनाज सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली हैं। बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान शहनाज सलमान खान के काफी क्लोज नजर आईं थीं। दबंग खान शहनाज के मेंटर हैं और उन्हें हर अच्छी बुरी बातों के बारे में बताते रहते हैं।
सलमान की ईद पार्टी में भी शहनाज नजर आईं थीं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। खबरों की मानें तो शहनाज एक्टर और होस्ट राघव जुयाल को डेट कर रही हैं। दोनों सलमान की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिनके साथ शहनाज का नाम जुड़ चुका है।
राघव जुयाल के साथ बिता रही है शहनाज़ संबंध: खबरों की मानें तो राघव जुयाल इन दिनों शहनाज के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई जहां दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नजर आए। वहीं पिल्म के सेट के अलावा भी दोनों को अन्य जगहो पर साथ साथ देखा गया है। ऐसे में दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि शहनाज और राघव एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही एक्टर्स की तरफ से इसे लेकर कोई बात नहीं की गई है।
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अमर हो गई कहानी: बिग बॉस 13 के विनर रहे दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शहनाज की जिंदगी में कौन सी जगह रखते थे ये बात किसी से छिपी नहीं है। सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी। इस शो के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी थी और समय के साथ ये रिश्ता कुछ और ही बन गया था। शो से निकलने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज साथ थे। बताया जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन असमय सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
पारस छाबड़ा: बिग बॉस में पारस छाबड़ा ने भी लोगों को काफी एंटरटेन किया था। उस दौरान उनका नाम भी शहनाज संग जुड़ रहा था। शहनाज पारस के साथ अच्छी दोस्ती रखती थीं। हालांकि फिर माहिरा शर्मा के आने से उनकी दोस्ती कम हो गई। पारस का पूरा ध्यान माहिरा पर चला गया ऐसे में शहनाज के साथ उनका रिश्ता भी दोस्ती के मोड़ पर खत्म हो गया।
गौतम गुलाटी: गौतम बिग बॉस के पहले के सीजन में भाग ले चुके हैं और इसके विजेता भी बने थे। शहनाज को गौतम गुलाटी पर क्रश है ये बात किसी से छिपी नहीं है। बिग बॉस 13 में भी गौतम ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी। उस दौरान शहनाज ने उन पर खूब प्यार लुटाया था। इस बात से सिद्धार्थ काफी नाराज भी नजर आए थे। हालांकि उस वक्त शहनाज ने गौतम को छोड़ सिद्धार्थ को अपना दोस्त चुन लिया था।
कार्तिक आर्यन: जवां दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन इन दिनों इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। खबरों की मानें तो शहनाज कार्तिक को काफी पसंद करती थी। जब कार्तिक बिग बॉस में पहुंचे थे तो शहनाज से उनके साथ काफी फ्लर्ट किया था। इतना ही नहीं कार्तिक भी शर्म से लाल होते दिखे थे। अब फिलहाल इन सारे लोगों को छोड़ शहनाज राघव संग समय बिता रहीं हैं। देखना होगा कि ये रिश्ता आगे तक चलता है या फिर फिल्म रिलीज के बाद भी बना रह पाता है।