बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस समय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक हैं। इन्होंने भले ही ज्यादा फिल्में नहीं की हों, लेकिन फैंस को इनकी एक्टिंग बहुत अच्छी लगती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अनन्या के साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण नज़र आएंगे। फिल्म में धैर्य करवा भी लीड रोल में रहेंगे। यह फिल्म एक रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म है।
आपको बता दें कि दीपिका, सिद्धांत और अनन्या इस समय फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। तीनों को आए दिन कई जगह एक साथ प्रमोशन करते देखा गया है। जहां की इनकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ भी वायरल हुई थी। फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आई थी। वहीं इस दौरान अनन्या का एक खुलासा वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें भी धोखा मिल चुका है। उन्होंने बताया कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना काफी मुश्किल था। वो अपने कैरेक्टर के साथ गलत नहीं कर सकती थी। इसलिए उन्हें इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।
उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म में अपने को-स्टार्स से काम करने के लिए बहुत-कुछ सीखने के लिए तैयार थी। लेकिन अनन्या को को लगा कि इन सब की शुरुआत दबाव के साथ हो रही है। हालांकि, फिर उन्होंने सेट पर और टीम के साथ बेहतरीन काम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने जिन्दगी के बारे में एक खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में जिस तरह के धोखे दिखाए गए हैं।
उस तरह के तो नहीं लेकिन उनके साथ ऐसा हो चुका है। उन्हें किसी से धोखा भी मिल चुका है और उनका हार्ट ब्रेक भी हो चुका है। उनका कहना है कि स्कूलों के दिनों के रिलेशनशिप में वो ये सफर कर चुकी हैं। जिसके बारे में सुनकर सब हैरान हैं।
वहीं अगर बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म की तो इसे शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मॉडर्न डे रिलेशनशिप को दिखाया गया है। जहां देखने को मिलेगा कि लोग रिश्ते को कैसे संभालाते या निभाने हैं। फिल्म ‘गहराइयां’ जल्द ही 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी। फैंस को कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।