बॉलीवुड में पिछले कई सालों से स्टार किड्स का क्रेज काफी बढ़ा है। बहुत से स्टार किड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं और अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रहे हैं। भावना और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। अनन्या अक्सर अपने स्टेटमेंट के चलते सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी अपने फैशन के चलते हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। हालांकि अनन्या स्टाइल के मामले में अभी भी अपनी मां भावना से कम हैं।
40 की उम्र पार कर चुकी भावना के आगे बॉलीवुड की कई हसीनाएं कम खूबसूरत लगती हैं। भावना सिर्फ फैशन पर ही ध्यान नहीं देतीं बल्कि अपनी फिटनेस का भी जबरदस्त ख्याल रखती हैं। ये ही वजह है कि कोई भी उन्हें देखकर यकीन नहीं कर सकता कि वो इतनी बड़ी बेटी की मां है। हाल ही में भावना करण जौहर की पार्टी में पहुंची थीं जहां उनका ड्रेसिंग सेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
भावना पांडे ने कराया फोटोशूट: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी दी थी। इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम छोटी बड़ी हस्तियां पहुंचीं थीं। इस खास मौके पर अनन्या पांडे भी अपनी मां भावना पांडे के साथ पहुंचीं थीं। हालांकि भावना के आगे अनन्या की खूबसूरती कम लगने लगी थी। इस पार्टी में अनन्या शीयर ब्लिंगी ड्रेस में पहुंची लेकिन अपनी मां से लाइमलाइट नहीं चुरा पाईं। इतना ही नहीं भावना ने अपने लुक से मलाइका अरोड़ा को भी अपना फैन बना लिया।
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो सिल्वर कलर के शिमरी आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं। भावना ने इन कपड़ों को करण जौहर की पार्टी में पहना था। इसे उन्होंने फैशन डिजाइनर नीतू रोहरा के कलेक्शन से पिक किया था। उनके इस आउटफिट में मैचिंग सीक्वेंस एड किए गए थे जो उनके लुक में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था।
लुक की दीवानी हुईं मलाइका अरोड़ा: भावना के इस को-आर्ड सेट उनका ब्रालेट टॉप उनके लुक को और भी बोल्ड और ग्लैमरस बना रहा था। उन्होंने जिस ब्रालेट स्टाइल टॉप को पहना था उसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी जिसका उनका क्लीवेड पोर्शन रिवील हो रहा था। इसके साथ ही भावना की मम्मी ने मैचिंग पैंट्स कैरी की थी जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी।
भावने ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हूप ईयरिंग्स और वॉच पहनी थी। वहीं विंग्ड आईलाइनर और हाई पोनीटेल से उनका लुक और भी शानदार लग रहा था। पार्टी के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप को चुना था। उनका लुक इतना शानदार था कि मलाइका अरोड़ भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने भावना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम बहुत ही खूबसूरत लग रही हो। वही नीलम कोठारी, महीप कपूर ने भी जमकर भावना की तारीफ की।
बात करें अनन्या पांडे की तो इस पार्टी में वो सिल्वर रंग के सीक्वन वर्क वाले गाउन में नजर आईं थीं। इसकी शियर फैब्रिक पर सीक्वनटेसल लगे थे। इस ड्रेस की हॉल्टर नेक डिजाइन स्लीवलेस लुक इसे और भी खास बना रहे थे। फ्लोर- लेंथ गाउन की फिटिंग अनन्या के फिगर को और भी खूबसूरत बना रही थी। इस पार्टी में दोनों के ही लुक को काफी पसंद किया गया।