आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर उनकी अपकमिंग के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इस फिल्म में वो निरहुआ की पत्नी का रोल अदा करती दिखाई देंगी. पोस्टर में निरहुआ देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के साथ काजल राघवानी भी अहम रोल अदा करती दिखेंगी.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी मशहूर है. ये दोनों ही स्टार्स इतने पॉपुलर हैं कि शायद इनकी कहानी किसी को बताने की जरुरत है. वैसे आम्रपाली और निरहुआ के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. आपके चहेते स्टार्स को लेकर एक अपडेट सामने आई है. आम्रपाली और निरहुआ ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
आम्रपाली-निरहुआ की नई फिल्म
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के चाहने वाले हमेशा ही उन्हें साथ देखने को बेकरार रहते हैं. बात इनके म्यूजिक वीडियो की हो या फिल्म रिलीज होते ही हल्ला मचा देती है. लोगों का यही प्यार देख कर निरहुआ और आम्रपाली फैंस से उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज शेयर करते रहते हैं. जैसे आज आम्रपाली ने नई फिल्म की जानकारी दी.
मेरे हसबैंड की शादी है की शूटिंग शुरू हुई
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर उनकी अपकमिंग के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इस फिल्म में वो निरहुआ की पत्नी का रोल अदा करती दिखाई देंगी. पोस्टर में निरहुआ देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. निरहुआ-आम्रपाली की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ रखा गया. फिल्म के टाइटल से समझा जा सकता है इसमें आम्रपाली अपने पति की शादी कराती दिखेंगी.
काजल राघवानी की एंट्री
भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ ही काजल राघवानी भी अहम रोल अदा करती दिखेंगी. तस्वीर में आम्रपाली के बगल में ब्लू कलर की साड़ी में काजल को खड़े होते देखा जा सकता है. वैसे तस्वीर में दोनों ही ग्लैमरस एक्ट्रेस का देसी लुक बेहद कमाल का लग रहा है. फिल्म के सेट से तस्वीर सामने आते ही फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. फैंस ही नहीं, बल्कि आम्रपाली भी अपने नये प्रोजेक्ट को लेकर खुश हैं.
आम्रपाली और निरहुआ के फैंस का एक्साइटमेंट बता रहा है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है. बाकी आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और निरहुआ को साथ देखना खुद में काफी मजेदार होने वाला है. अब देखते हैं कि आम्रपाली, निरहुआ और काजल की जोड़ी लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.